जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही लगातार इस मुद्दे पर रिएक्शन आ रहे हैं. राजनीतिक दुनिया के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकार भी अपनी राय दे रहे हैं. हाल ही में जम्मू-कश्मीर और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने भी ट्वीट किया है. इस ट्वीट में कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने भारत की तरफ से बॉर्डर पर जाकर लड़ने की बात की है.
माथे पर चोट और खून से लथपथ नजर आईं परिणीति चोपड़ा, जानिए क्या है वजह
अगर हिंदुस्तान ने पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर को India में मिलाने के लिए, पाकिस्तान पर हमला किया, तो मैं बोर्डर पर जाकर लड़ने को तय्यार हूँ! India must take back #POK from Pakistan. कश्मीर की आज़ादी ज़रूरी है!!
— KRK (@kamaalrkhan) August 20, 2019
ट्विंकल खन्ना ने पोस्ट की अपने बचपन की Photo, पहचान पाना मुश्किल...
इसके अलावा कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने करप्शन पर निशाना साधते हुए भी ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि विकास कार्यों का पैसा भ्रष्टाचारियों की जेब में चला जाता है.
नदी पर बने पुल, पानी में सिर्फ़ इंडिया में ही बहते हैं! क्योंकि 30% बजट में पुल बनता है और 70% Budget का हिस्सा करप्शन करने वालों की जेब में जाता है!!
— KRK (@kamaalrkhan) August 20, 2019
प्रज्ञा को पता चला Abhi ही है मिस्टर मेहरा, सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में आया बड़ा तूफान
बता दें कि एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने फिल्म 'देशद्रोही' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद कमाल आर खान ने 'बिग बॉस 3' के जरिए सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्मों से दूर रहने के बावजूद अपने ट्वीट को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते हैं. अपने ट्विटर हैंडल के जरिए केआरके समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करने के साथ ही बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों का रिव्यू भी करते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं