महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव (Maharashtra And haryana Election Results 2019) के परिणाम आने से पहले बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने बीजेपी को लेकर एक ट्वीट किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि महाराष्ट्र में अच्छे कामों की वजह से बीजेपी की जीत होगी तो वहीं खराब कामों की वजह से हरियाणा में हार होगी. कमाल आर खान का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. उनके इस ट्वीट पर लोगों ने भी रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं.
नेहा कक्कड़ ने सिंगिंग और डांस से स्टेज पर यूं मचाया धमाल, खूब देखा जा रहा Video
#BJP has won Maharashtra election because of good work done by honest CM @Dev_Fadnavis Ji during last 5 years. And #BJP has lost Haryana just because of bad work done by CM @mlkhattar Ji during last 5Yrs. Means today also, public wants honest and good politicians only.
— KRK (@kamaalrkhan) 24 अक्तूबर 2019
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने लिखा: "महाराष्ट्र में बीजेपी अच्छे कामों और ईमानदार सीएम देवेंद्र फडणवीस की वजह से चुनाव जीत चुकी है. और हरियाणा में बीते 5 सालों में सीएम मनोहर लाल खट्टर के खराब कामों की वजह से बीजेपी चुनाव हार चुकी है. इसका मतलब यह निकलता है कि जनता सिर्फ ईमानदार और अच्छा नेता चाहती है." कमाल आर खान ने इस तरह बीजेपी को लेकर बेबाकी से अपनी राय रखी है.
तापसी पन्नू से कोस्टार को फ्लर्ट करता देख भड़के कपिल शर्मा, कहा- शर्म नहीं आती...देखें Video
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम अब से कुछ ही देर में आ जाएंगे. चुनाव के नतीजों के साथ ही यह भी साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी. महाराष्ट्र के रुझानों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने 160 से ज्यादा सीटों पर अपनी बढ़त बना ली है, जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन 93 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. साथ ही जेजेपी भी किंगमेकर की भूमिका में आती दिख रही है. रुझानों में बीजेपी 41 सीटों पर तो कांग्रेस 31 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जेजेपी भी 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं