विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2018

गोविंदा इस बात से हुए खफा, दिल खोल कर बोले- 'बॉलीवुड का माहौल सही नहीं, क्योंकि...'

अभिनेता गोविंदा का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में माहौल सही नहीं है. अभिनेता ने कहा कि वह अपनी आगामी फिल्म 'रंगीला राजा' को लेकर केंद्रीय फिल्म बोर्ड प्रमाणन (सीबीएफसी) के विरोध से निराश हैं.

गोविंदा इस बात से हुए खफा, दिल खोल कर बोले- 'बॉलीवुड का माहौल सही नहीं, क्योंकि...'
गोविंदा (फाइल फोटो)
  • खुलकर सामने आए गोविंदा
  • दिल खोलकर की ये बात
  • बोले- बॉलीवुड का माहौल...
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: अभिनेता गोविंदा का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में माहौल सही नहीं है. अभिनेता ने कहा कि वह अपनी आगामी फिल्म 'रंगीला राजा' को लेकर केंद्रीय फिल्म बोर्ड प्रमाणन (सीबीएफसी) के विरोध से निराश हैं. सेंसर बोर्ड ने 'रंगीला राजा' में 20 कट लगाने के सुझाव दिए. सीबीएफसी के फैसले का विरोध करते हुए फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने इस महीने की शुरुआत में याचिका दायर की थी और कहा था कि सुझाव अन्यायपूर्ण और अनिश्चित हैं क्योंकि वह दृढ़ता से मानते हैं कि फिल्म किसी भी तरह से अश्लील नहीं है. 

सलमान खान ने अरुणाचल प्रदेश CM व किरन रिजिजू संग चलाई साइकिल, Video हो रहा वायरल

फिल्म रिलीज के बारे में पूछे जाने पर गोविंदा ने कहा, "हम मीडिया और दर्शकों को फिल्म की रिलीज की तारीख के बारे में बताएंगे. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीबीएफसी ने हमारी फिल्म के कुछ दृश्यों को सेंसर किया और इसके कारण, हमें फिल्म रिलीज करने के लिए कानूनी मार्ग लेना पड़ा." गोविंदा का कहना है कि इस तरह का माहौल फिल्म उद्योग के लिए अच्छा नहीं है.

Zero Song: शाहरुख खान को अनुष्का ने की ड्रिंक ऑफर तो बोले- अकेले ही पीनी होती तो मेरठ के ठेके बुरे थे क्या...

उन्होंने कहा, "मुझे फिल्म में कोई विवादास्पद दृश्य नहीं दिखे. मुझे लगता है कि फिल्म की रिलीज जानबूझकर रोकी जा रही है और इसकी रिलीज के लिए फिल्म उद्योग में अच्छा माहौल नहीं है. मैंने पहलाज निहलानी की फिल्म से अपना करियर शुरू किया था इसलिए मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म बिना मुश्किलों के रिलीज होगी."

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com