विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2019

धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया को कह दिया अलविदा! लिखा- अब मैं आपको परेशान नहीं...

बॉलीुवड एक्टर धर्मेंद्र काफी इमोशनल हैं. हाल ही में उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. धर्मेंद्र की इस ट्वीट पर फैन्स भी काफी दुखी हैं और इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.

धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया को कह दिया अलविदा! लिखा- अब मैं आपको परेशान नहीं...
धर्मेंद्र ने किया इमोशनल ट्वीट, फैन्स हुए दुखी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. धर्मेंद्र अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए फैन्स के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते नजर आ जाते हैं. लेकिन हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसे देखकर उनके सभी फैन्स काफी दुखी हैं. दरअसल, एक्टर धर्मेंद्र अपने ट्विटर हैंडल ने इमोशनल ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने अपने फैन्स को लेकर लिखा है, 'दोस्तों, आप सभी को प्यार, मैं एक छोटे गलत कमेंट से भी हर्ट हो जाता हूं. मैं एक इमोशनल व्यक्ति हूं, इसलिए अब मैं आपको कभी भी परेशान नहीं करूंगा.' धर्मेंद्र के इस ट्वीट को लेकर माना जा रहा है कि वे संभवतः सोशल मीडिया को अलविदा कह सकते हैं.  

स्वरा भास्कर के साथ ट्विटर पर हुई बदसलूकी तो मुंबई पुलिस का आया यह रिप्लाई

धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर फैन्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और उनसे कमेंट्स को लेकर माफी मांग रहे हैं. उनके फैन्स पोस्ट पर कमेंट करके कह रहे हैं कि वो उनसे बहुत प्यार करते हैं. बता दें हाल ही में धर्मेंद्र गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए अपने फॉर्म हाउस गए थे. वहां से धर्मेंद्र लगातार अपने मवेशियों और खेतों की वीडियो अपने फैन्स के साथ शेयर कर रहे थे. लेकिन कुछ दिनों से धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थे. अब उनको पोस्ट को देखकर वजह भी साफ हो गई है. 

खेसारी लाल यादव सावन पर लाए बोल बम का गाना, 'गेरुआ कलर सड़िया' का यूट्यूब पर तहलका- देखें वीडियो

बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में देने वाले एक्टर धर्मेंद्र जल्द ही 'चियर्स- सेलीब्रेट लाइफ' में नजर आएंगे. संगीत सिवान के निर्देशन में बन रही ये फिल्म अगले साल अक्टूबर में रिलीज होगी. इस फिल्म में धर्मेंद्र अपने बेटे बॉबी के साथ एक बार फिर धमाल मचाते नजर आएंगे.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dharmendra, Dharmendra Twitter, Dharmendra Tweet, धर्मेंद्र, Bollywood