जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद देश का माहौल ही अलग हो गया है. चारों तरफ से इस मुद्दे पर रिएक्शन आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी एक वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है, जो वायरल हो गया है. इस वीडियो में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) की मां दुलारी खेर खुशी मनाती नजर आ रही हैं. वीडियो में अनुपम खेर (Anupam Kher) की मम्मी बता रही हैं कि उन्हें इस बात की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. लेकिन मोदी साहब और भारत सरकार के इस फैसले के बाद अब वह वापस अपनी जन्मभूमि, अपने वतन कश्मीर में जाकर रहेंगी. अनुपम खेर के इस वीडियो में उन्होंने 'मोदी साहब जिंदाबाद' के नारे लगाते हुए ढेर सारी मुबाकबाद दी.
Bhojpuri Cinema: आम्रपाली दुबे संग निरहुआ ने बोला पवन सिंह का डायलॉग, वीडियो ने मचाया धमाल
Mom's emotional reaction to #Article370Scrapped is loud & clear. Like lakhs of other #KPMothers she has silently waited for this news for years. She blesses @narendramodi ji in Kashmiri & says, मोदी साहब - ज़िंदाबाद। किरण खेर- ज़िंदाबाद। Jai Ho!???????? #DulariRocks @KirronKherBJP pic.twitter.com/z7qFq6h08t
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 6, 2019
जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मुद्दे पर आए अनुपम खेर (Anupam Kher) के वीडियो में उनकी मां दुलारी खेर ने कहा, "यह बात उनके लिए 10 लड़कियों के कन्यादान करने के बराबर है. यह किसी पुण्य से कम नहीं है." उनकी मां के इस वीडियो की लोग खूब सराहना भी कर रहे हैं. अनुपम खेर ने वीडियो को अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, "धारा 370 हटाए जाने पर मां का भावनात्मक रिएक्शन. लाखों कश्मीरी पंडितों की तरह मां भी इस निर्णय का सालों से इंतजार कर रही थीं. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी जी को आशीर्वाद दिया और कहा, 'मोदी साहब जिंदाबाद', 'किरण खेर जिंदाबाद'."
सलमान खान के शो पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, तो भाईजान ने करवाया कुरान शरीफ का पाठ
बता दें कि बीते सोमवार यानी 5 अगस्त के दिन गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सभा में जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 (Article 370) हटाए जाने का ऐलान किया. उनका यह निर्णय राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच आया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं