विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2020

बीजेपी विधायक ने कहा लड़कियों के संस्कारित ना होने के कारण होता है रेप, तो कृति सेनन ने Tweet कर लगा दी फटकार

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) के रेप वाले बयान पर आया कृति सेनन (Kriti Sanon) का रिएक्शन.

बीजेपी विधायक ने कहा लड़कियों के संस्कारित ना होने के कारण होता है रेप, तो कृति सेनन ने Tweet कर लगा दी फटकार
बीजेपी विधायक के बयान पर आया कृति सेनन (Kriti Sanon) का रिएक्शन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीजेपी विधायक के बयान पर कृति सेनन का रिएक्शन
विधायक ने रेप को लेकर किया था बयान
कृति सेनन ने ट्वीट कर लगाई फटकार
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश (UP) के बलिया (Balia) विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) ने यूपी में बढ़ती रेप (Rape) की घटनाओं का कारण लड़कियों का संस्कारित नहीं होना बताया है. उनका कहना है कि सभी माता और पिता का धर्म है कि अपनी जवान बेटी को संस्कारित वातावरण में रहने, चलने और एक शालीन व्यवहार प्रस्तुत करने का तरीका सिखाएं. विधायक के इस बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) का रिएक्शन आया है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर बीजेपी विधायक के बयान पर गुस्सा जाहिर किया है. 


कृति सेनन (Kriti Sanon) ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बेटियों को सिखाएं रेप कैसे नहीं होने देना है? क्या उन्होंने खुद को बात करते सुना है? यह वह मानसिकता, जिसे बदलने की जरूरत है. वह अपने बेटों को संस्कार क्यों नहीं दे सकते?" कृति सेनन (Kriti Sanon Twitter) का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 


विधायक सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) ने कहा कि ''सभी पिता और माता का धर्म है कि अपनी जवान बेटी को संस्कारित वातावरण में रहने, चलने और एक शालीन व्यवहार प्रस्तुत करने का तरीका सिखाएं. यह सबका धर्म है, मेरा भी धर्म है, सरकार का भी धर्म है लेकिन परिवार का भी धर्म है. जहां सरकार का धर्म रक्षा करने का है वहीं परिवार का भी धर्म है कि बच्चों में संस्कार डाले. सरकार और संस्कार मिलकर देश को सुंदर रूप दे सकते हैं. दूसरा कोई सामने आने वाला नहीं है.''  


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: