बॉलीवुड के लगभग सभी कलाकारों ने इस बार नए साल का स्वागत बड़े ही शानदार अंदाज में किया. किसी ने बीच पर नववर्ष मनाया तो किसी ने बर्फीली पहाड़ियों में रहते हुए हुए नए साल का जश्न मनाया. इस नए साल पर बॉलीवुड कपल बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) भी बड़े शानदार अंदाज में नजर आए. उनकी कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों ही कलाकार शानदरा अंदाज में नजर आ रहे हैं. इन फोटो को लेकर फैंस ने उनकी खूब तारीफें भी की हैं.
कोटा में 100 नवजात बच्चों की मौत पर भड़के अनुराग कश्यप, ट्वीट कर कही यह बात
सोशल मीडिया पर छाई इन फोटो को खुद बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. अपनी कुछ फोटो में वह अकेले दिखाई दे रही हैं तो वहीं कई फोटो में वह पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं. बिपाशा बसु ने अपनी इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "सुनहरे." करण सिंह ग्रोवर के साथ अपनी फोटो और वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "पिक्चर परफैक्ट, हम स्वर्ग में हैं."
सलमान खान की 'दबंग 3' ने 14वें दिन भी किया शानदार प्रदर्शन, कमाए इतने करोड़
वर्क फ्रंट की बात करें तो बिपाशा बसु (Bipasha Basu) आखिरी बार फिल्म 'अलोन' में नजर आई थीं. इस फिल्म में वह अपने पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं. साल 2016 में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी हुई थी. वहीं, करण सिंह ग्रोवर की बात करें तो एक्टर हाल ही में स्टार प्लस के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में मिस्टर बजाज की भूमिका में नजर आए थे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं