बिग बॉस (Bigg Boss) की एक्स कंटेस्टेंट और बॉलीवुड एक्ट्रेस एक्ट्रेस एली अवराम ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो और वीडियो पोस्ट किए हैं जो खूब वायरल हो रहे हैं. एली अवराम इन फोटो और वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन की पत्नी आयशा धवन और बेटे जोरावर के साथ नजर आ रही हैं. एली अवराम ने जहां आयशा और जोरावर के साथ कई फोटो डाली हैं तो इसके साथ ही उन्होंने जोरावर के साथ खेलते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है. एली अवराम की इन फोटो को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है. एली अवराम ने इन फोटो और वीडियो के साथ प्यारा-सा कैप्शन भी लिखा है.
बिग बॉस (Bigg Boss) की एक्स कंटेस्टेंट ने आयशा धवन और जोरावर के साथ बिताए समय को लेकर लिखा हैः 'हमारे प्यार और कनेक्शन को शब्द बयान नहीं कर सकते, लव लव लव लव यू आयशा धवन. दोबारा फिर मिलने का बेसब्री से इंतजार रहेगा और मेरा प्यारा बेबी बॉय जोरावर.' इस तरह एली अवराम ने शिखर धवन की फैमिली के साथ बिताए समय को लेकर अपनी राय रखी है.
एली अवराम का जन्म स्वीडन के स्टॉकहोम में हुआ है. एली अवराम अब मुंबई में रहती हैं और बॉलीवुड में समय-समय पर नजर आती रहती हैं. बिग बॉस एली अवराम का बड़ा ब्रेक माना जाता है. हालांकि वे कपिल शर्मा के साथ 'किस किस को प्यार करूं' फिल्म में नजर आ चुकी हैं. एली अवराम की पहली बॉलीवुड फिल्म मनीष पॉल के साथ 'मिकी वायरस' थी. एली अवराम इसके अलावा भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं