विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2023

फिल्में नहीं मिली, डिप्रेशन ने पहुंचा दिया मेंटल अस्पताल, अब कोई नहीं जानता कहां है ये स्टार

डिप्रेशन किसी के लिए भी बहुत घातक हो सकता है. इस एक्टर के साथ भी कुछ ऐसा हुआ काम ना मिलने से इतने परेशान हुए कि डिप्रेशन में चले गए.

फिल्में नहीं मिली, डिप्रेशन ने पहुंचा दिया मेंटल अस्पताल, अब कोई नहीं जानता कहां है ये स्टार
राज किरण को पहचाना आपने ?
नई दिल्ली:

आज बॉलीवुड स्टार होने के कई फायदे हैं...जिनमें से एक जो सबसे पहला है वो है नाम और शौहरत. एक सफल एक्टर होने का मतलब आज फाइनैंशियल सिक्योरिटी भी हो चुका है लेकिन तीन या चार दशक पहले सभी 'हिट' एक्टर्स इतना अटैक्टिव लाइफ नहीं जीते थे. असल में सक्सेस की चमक फीकी पड़ने के कुछ एक्टर्स के लिए तो खुद का खर्च चलाना भी मुश्किल पड़ जाता था. ऐसा ही एक नाम था राज किरण...जो कभी 80 के दशक की बॉलीवुड फिल्मों का एक सफल नाम थे और अब गुमनाम हैं.

कौन हैं राज किरण?

1949 में जन्मे राज किरण ने 1975 में सारिका के साथ बीआर इशारा की 'कागज की नाव' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने मेन लीड और सपोर्टिंग दोनों तरह के रोल किए. वे हिट और फ्लॉप दोनों फिल्मों में नजर आए. 80 के दशक की शुरुआत में उनके करियर ने असल में उड़ान भरी जब उन्होंने लगातार आठ हिट फिल्में दीं. इनमें कर्ज, बसेरा, अर्थ समेत अन्य शामिल थीं. उन्हें हिट फिल्म कर्ज के किरदार रवि वर्मा के तौर पर जाना जाता है. इसने उन्हें एक जाना पहचाना चेहरा बना दिया लेकिन उन्हें रोमांटिक लीड के रूप में टाइपकास्ट भी किया. उन्होंने 80 के दशक के बीच में जस्टिस चौधरी और एक नया रिश्ता जैसी फिल्मों में ग्रे शेड्स वाले किरदारों के साथ भी एक्सपेरिमेंट किया.

करियर का खराब दौर

90 के दशक में राज किरण के करियर में खराब दौर आया क्योंकि नए रोमांटिक हीरो की एंट्री हुई और फिल्में बदलने लगीं. जैसे ही फिल्मों के ऑफर खत्म होने लगे उन्होंने 1994 में शेखर सुमन-स्टारर रिपोर्टर के साथ टीवी पर अपनी शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कुछ और टीवी शो और दो छोटे बजट की हॉरर फिल्मों में भी काम किया लेकिन 90 के दशक के आखिर तक उनका करियर लगभग खत्म हो गया था.

राज किरण की मेंटल हेल्थ और गायब हो जाना

अपने करियर में गिरावट के बाद राज किरण डिप्रेशन में चले गए और पर्सनल लाइफ में कुछ मुसीबतों का सामना किया. 2000 के दशक की शुरुआत में उन्हें मुंबई के बायकुला Mental Asylum में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से वह वहां से गायब हो गए. सालों बाद उनकी पुरानी दोस्त दीप्ति नवल ने फेसबुक पर लोगों से उन्हें ढूंढने की अपील की. उन्होंने कहा कि उन्होंने सुना है कि वह न्यूयॉर्क में कैब चला रहे थे. 2011 में उनके कर्ज को स्टार ऋषि कपूर ने कहा कि उन्होंने राज के भाई से सुना था कि वह अटलांटा में एक Mental Asylum में थे. हालांकि राज किरण की बेटी ने इस बात से इनकार किया और कहा कि परिवार अभी भी उनकी तलाश कर रहा है. उनके बारे में भी तक कोई जानकारी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com