विज्ञापन

Bhool Chuk Maaf OTT: 'भूल चूक माफ' की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान, सिनेमाघरों में कर रही ताबड़तोड़ कमाई

Bhool Chuk Maaf On Prime: राजकुमार राव- वामिका गब्बी स्टारर 'भूल चूक माफ' 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके 15 दिन बाद ओटीटी पर रिलीज को तैयार है.  

Bhool Chuk Maaf OTT: 'भूल चूक माफ' की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान, सिनेमाघरों में कर रही ताबड़तोड़ कमाई
Bhool Chuk Maaf OTT: ओटीटी पर रिलीज हुई भूल चूक माफ
नई दिल्ली:

Bhool Chuk Maaf OTT: दिनेश विजन के साथ अमेजन एमजीएम स्टूडियोज़ की साझेदारी में बनी भूल चूक माफ, मैडॉक फिल्म्स की प्रोडक्शन है. इसे करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है और इसमें राजकुमार राव, वामिका गब्बी, संजय मिश्रा, और रघुवीर यादव अहम किरदार निभा रहे हैं. 23 मई को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने भारत में 66.77 करोड़ की कमाई हासिल की. जबकि वर्ल्डवाइड 79.8 करोड़ कमाए थे. वहीं अब 15 दिन की कमाई के बाद 6 जून से, भूल चुक माफ भारत में और दुनिया के 240 से ज्यादा देशों और इलाकों में एक्सक्लूसिवली प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. 

प्राइम वीडियो ने नए कॉमेडी ड्रामा 'भूल चुक माफ' की एक्सक्लूसिव ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की. बनारस की गलियों में सेट यह कहानी मज़ेदार भी है और दिल छू लेने वाली भी. यह फिल्म दिनेश विजन द्वारा प्रजेंट की जा रही है, जो अमेजन MGM स्टूडियोज के साथ मिलकर बनी है. 'भूल चुक माफ' मैडॉक फिल्म्स का प्रोडक्शन है, जिसका निर्देशन करण शर्मा ने किया है, जबकि शर्मा और हैदर रिज़वी ने इसे लिखा है. राजकुमार राव, वामीका गब्बी, धनश्री वर्मा, संजय मिश्रा और रघुवीर यादव जैसे दमदार कलाकारों से सजी यह फिल्म एक अतरंगी कहानी है, जहां प्यार और ऊपरवाले का हिसाब-किताब एकदम अनोखे अंदाज़ में टकराते हैं.

देसी अंदाज़ की हल्की-फुल्की ह्यूमर, थोड़ी सी आध्यात्मिक अफरातफरी और टाइम-लूप वाला ट्विस्ट इस कहानी को और भी मज़ेदार बना देता है. इमोशन्स और हंसी के इस मेल में शानदार लेखन, गहराई से निभाए किरदार और रंगीन विजुअल्स कहानी को खास बना देते हैं. कस्टमर्स 'भूल चुक माफ' का मज़ा बाकी दुनिया से पहले ले सकते हैं, क्योंकि ये फिल्म 6 जून से केवल प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है, भारत ही नहीं, बल्कि 240 से ज़्यादा देशों और क्षेत्रों में एक साथ.

‘भूल चुक माफ' की कहानी बनारस के रंजन (राजकुमार राव) की है – एक ऐसा लड़का जो प्यार में डूबा हुआ है. उसे सरकारी नौकरी मिलती है और वो अपनी बचपन की मोहब्बत तितली (वामीका गब्बी) से शादी करने का सपना देखता है. लेकिन इस खुशी-खुशी में वो एक जरूरी वादा भूल जाता है। फिर तो किस्मत भी नाराज़ हो जाती है और चालें चलने लगती है. इसके बाद शुरू होती है एक मज़ेदार जर्नी, जहां भगवान भी सिखाते हैं सबक, और रंजन को मिलता है अपनी गलती सुधारने का दूसरा मौका.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com