विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2024

सेट पर दर्द से तड़प जाते थे भूल भुलैया 3 के डायरेक्टर, फिल्म सक्सेसफुल हुई तो इन दो चीजों को दिया सफलता का क्रेडिट

भूल भुलैया 3 इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस के झूले झूल रही है. इस बीच फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने फिल्म की स्टार कास्ट के अलावा इस एक चीज को भी फिल्म की सक्सेस का क्रेडिट दिया.

सेट पर दर्द से तड़प जाते थे भूल भुलैया 3 के डायरेक्टर, फिल्म सक्सेसफुल हुई तो इन दो चीजों को दिया सफलता का क्रेडिट
भूल भुलैया-3 की सक्सेस में शामिल हैं पेन किलर्स और फीजियोथैरेपी !
Social Media
नई दिल्ली:

भूल भुलैया-3 की सक्सेस इस वक्त देशभर में चर्चा में है. इस फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत के साथ एक अच्छी बढ़त बनाई और पूरी तरह डटकर सिंघम अगेन का मुकाबला कर रही है. एक फिल्म की सक्सेस के पीछे डायरेक्टर की मेहनत, क्रू का सपोर्ट और कास्ट की परफॉर्मेंस का सबसे बड़ा रोल है लेकिन इन सब चीजों के अलावा एक और चीज है जो फिल्म में किसी भी तर नजर तो नहीं आई लेकिन अगर वो होती तो भूल भुलैया टल भी सकती थी.

किस चीज ने पर्दे के पीछे रहकर निभाया बड़ा रोल ?

आप सोच रहे होंगे ये कौनसी चीज थी जिसका इस फिल्म में इतना बड़ा रोल था और वो नजर भी नहीं आई. ये चीज थी फीजियोथैरेपी और पेन किलर्स. भूल भुलैया 3 की मेकिंग के दौरान ये चीजें डायरेक्टर अनीस बज्मी के लिए सपोर्ट का काम कर रही थीं. अब बताइए अगर ये ना होतीं और डायरेक्टर तकलीफ में होते तो क्या ये फिल्म समय पर पूरी हो पाती. यही वजह है कि हमने कहा कि ये चीज इतनी अहम थी कि अगर ये ना होती तो भूल भुलैया-3 टल सकती थी.

अनीस बज्मी ने खुद फीजियोथैरेपी और पेन किलर्स को सक्सेस का क्रेडिट दिया. अपने फीजियोथैरेपी सेशन का एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, भूल भुलैया 3 को बनाने में फीजियोथैरेपी और पेन किलर्स का भी बड़ा कॉन्ट्रिब्यूशन है.

कैसी है बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट ?

कमाई के मामले में फिल्म ताबड़ातोड़ स्पीड के साथ आगे बढ़ रही है. इस फिल्म ने तीन दिन में 100 करोड़ की कलेक्शन कर ली है और अभी ये कमाई का आंकड़ा और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com