विज्ञापन
This Article is From May 02, 2018

सलमान की फिल्म के लिए भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पहुंचे डायरेक्टर, शेयर की फोटो

निर्देशक अली अब्बास जफर अपनी अगली फिल्म 'भारत' की शूटिंग स्थलों की तलाश कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान व प्रियंका चोपड़ा को मुख्य भूमिकाओं में देखा जाएगा.

सलमान की फिल्म के लिए भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पहुंचे डायरेक्टर, शेयर की फोटो
नई दिल्ली: निर्देशक अली अब्बास जफर अपनी अगली फिल्म 'भारत' की शूटिंग स्थलों की तलाश कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान व प्रियंका चोपड़ा को मुख्य भूमिकाओं में देखा जाएगा. निर्देशक ने मंगलवार को ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें एक साइन बोर्ड पर लिखा था, 'इस्लामाबाद 322 किमी, लाहौर 24 किमी व भारत-पाकिस्तान सीमा 2 किमी.' उन्होंने इस तस्वीर को साझा करने के साथ लिखा, "भारत-शूटिंग स्थलों की तलाश."

सुनील ग्रोवर की बल्ले-बल्ले, सलमान खान की 'भारत' में करेंगे अहम रोल
यह निर्देशक की सलमान के साथ तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले अली अब्बास जफर, सलमान के साथ 'सुल्तान' व 'टाइगर जिंदा है' में काम कर चुके हैं. 'भारत' 2019 में ईद पर रिलीज होगी. फिल्म 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का आधिकारिक रूपांतरण है. फिल्म अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड व भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा निर्मित है.

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: