विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2024

बलमुआ चल गईले परदेस का BTS वीडियो, मांग में सिंदूर, सफेद साड़ी और वीणा के साथ शूटिंग करती दिखीं रानी चटर्जी

Rani Chatterjee Balamua Chal Gayile Pardesh BTS Video: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने बलमुआ चल गईले परदेस भोजपुरी सॉन्ग का बीटीएस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रानी चटर्जी को सफेद साड़ी और वीणा बजाते हुए देखा जा सकता है.

बलमुआ चल गईले परदेस का BTS वीडियो, मांग में सिंदूर, सफेद साड़ी और वीणा के साथ शूटिंग करती दिखीं रानी चटर्जी
Rani Chatterjee Balamua Chal Gayile Pardesh BTS Video: रानी चटर्जी ने बलमुआ चल गईले परदेस का बीटीएस वीडियो किया शेयर
नई दिल्ली:

Rani Chatterjee Balamua Chal Gayile Pardesh BTS Video: रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. भोजपुरी सिनेमा की क्वीन नाम से मशहूर रानी चटर्जी की फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. फिर बड़की बहू रानी चटर्जी की एक्टिंग खूब पसंद की जा रही है. फिल्म में उनके साथ काजल राघवानी भी नजर आई हैं. लेकिन रानी चटर्जी ने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सफेद साड़ी में नजर आ रही हैं और मांग में सिंदूर है. यही नहीं, वह वीणा भी बजा रही हैं. बेशक यह रानी चटर्जी की किसी आने वाली फिल्म का वीडियो नहीं है बल्कि ये उनके भोजपुरी गाने 'बलमुआ चल गईले परदेस' का बीटीएस वीडियो है जिसमें वह कमाल की नजर आ रही हैं.

बलमुआ चल गईले परदेस भोजपुरी सॉन्ग

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भोजपुरी गाने 'बलमुआ चल गईले परदेस' का बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'बेस्ट पार्ट ऑफ दिस सॉन्ग...' इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रानी चटर्जी सफेद साड़ी पहने बैठी हैं और वीणा बजा रही हैं. इस वीडियो में उनके दुख और दर्द को बखूबी देखा जा सकता है. रानी चटर्जी के शेयर किए गए इस वीडियो को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है. 'बलमुआ चल गईले परदेस' को प्रियंका सिंह और सुमित सिंह चंद्रवंशी ने  गाया है. इसके लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं जबकि इसके म्यूजिक डायरेक्टर आर्यन पॉटर हैं. इश वीडियो में सुमित सिंह चंद्रवंशी और रानी चटर्जी नजर भी आ रहे हैं.

बलमुआ चल गईले परदेस बीटीएस वीडियो

रानी चटर्जी के भोजपुरी गाने 'बलमुआ चल गईले परदेस' के बीटीएस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'रानीजी आप जब भोजपुरी सिनेमा और गाना में काम करना छोड़ देंगी तो मैं भोजपुरी फिल्म देखना ही बंद कर दूंगा. आप हो तो भोजपुरी फिल्म देखते हैं.' यही नहीं, रानी के इस वीडियो पर कोई उन्हें खूबसूरत कह रहा है तो कोई उनको अपना फैन बता रहा है. रानी चटर्जी की आने वाली फिल्म की बात करें तो इसका नाम दीदी नंबर वन है. इसमें उनका एकदम देसी अंदाज देखने को मिलेगा.

मिर्जापुर 3 रिलीज डेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com