विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2015

'बाहुबली' की धूम, पहले ही दिन की 60 करोड़ रुपये की कमाई

'बाहुबली' की धूम, पहले ही दिन की 60 करोड़ रुपये की कमाई
चेन्नई: युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्मकार एस.एस. राजमौली की फिल्म 'बाहुबली : द बिगिनिंग' के पहले भाग ने विश्वभर के सिनेमाघरों में पहले दिन 60 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म व्यापार विश्लेषक त्रिनाथ ने बताया, 'यह असाधारण शुरुआत है।

शुरुआती अनुमान के मुताबिक, फिल्म ने विश्वभर में रिलीज के पहले दिन 60 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस तरह, यह सप्ताहांत तक 100 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।'

फिल्म प्राचीन साम्राज्य के दो भाइयों के बीच लड़ाई की कहानी है, जिसमें प्रभाष, राणा डग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया, नासिर और राम्या कृष्णन मुख्य भूमिकाओं में हैं।

अकेले अमेरिका में फिल्म ने 15 करोड़ रुपये की कमाई की है। अर्का मीडिया वर्क्‍स के बैनर तले निर्मित फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में 4,000 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

त्रिनाथ ने कहा, 'तेलुगू संस्करण ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। तमिल और हिंदी संस्करण ने भी अच्छा व्यापार किया है। केरल में फिल्म सिर्फ 50 सिनेमाघरों में रिलीज हो पाई।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युद्ध, फिल्मकार एस.एस. राजमौली, बाहुबली : द बिगिनिंग, सिनेमाघर, Bahubali, Rs 60 Crore, War
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com