Badass Ravikumar box office collection day 1: कीथ गोम्स का डायरेक्शन और हिमेश रेशमिया मेलोडीज की प्रोड्यूस की गई बैडएस रविकुमार 2014 की फिल्म द एक्सपोज का स्पिन-ऑफ है. सैकनिल्क के मुताबिक हिमेश रेशमिया की इस फिल्म ने अपने पहले दिन भारत में लगभग ₹2.49 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. वेबसाइट की रिपोर्ट की मानें तो शुरुआती अंदाजे के हिसाब से फिल्म ने भारत में ₹2.49 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. इसकी कुल 14.55% ऑक्यूपेंसी रेट थी जिसमें सुबह के शो के लिए 13.09%, दोपहर के शो के लिए 13.80% और शाम के शो के लिए 16.75% थी. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म ने आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की स्टार फिल्म लवयापा से भी ज्यादा कलेक्शन किया जिसने लगभग ₹1.33 करोड़ का नेट कलेक्शन किया.
इसकी प्रेडिक्शन करते हुए एक डिस्ट्रिब्यूटर ने बताया था, "इसका कॉम्पिटीशन देखते हुए, फिल्म कमाल कर रही है. कई जगहों पर थियेटर मालिकों ने सोचना शुरू कर दिया है कि क्या उन्हें लवयापा की जगह रविकुमार को लेना चाहिए." फिल्म ने टियर-2 और टियर-3 सेंटर और सिंगल स्क्रीन पर अच्छा परफॉर्म किया. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बैडएस रविकुमार वीकेंड में लवयापा को पछाड़ना जारी रख पाएगा.
बैडएस रविकुमार
बैडएस रविकुमार में हिमेश रेशमिया के अलावा प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, सिमोना जे, सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर भी हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट 2022 में की गई थी लेकिन यह 2023 में फ्लोर पर आई और 2024 में शूटिंग पूरी हुई. द एक्सपोज के स्पिन-ऑफ को ओमान और भारत में फिल्माया गया था. इसे क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं