Baaghi 3 Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'बागी 3 (Baaghi 3)' को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की धुआंधार कमाई जारी है. हालांकि, रविवार के मुकाबले 'बागी 3' के बीते दिन के आंकड़ों में लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक टाइगर श्रॉफ की बागी 3 ने बीते सोमवार को 8.50 से 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस लिहाज से फिल्म चार दिनों में ही 62 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.
Bhojpuri Holi Song 2020: पवन सिंह के 'भैया रंगले नया साड़ी' गाने का कोहराम, Video 2 करोड़ के पार
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टारर 'बागी 3 (Baaghi 3)' को लेकर यह माना जा रहा है कि होली के त्योहार पर फिल्म की कमाई में उछाल हो सकता है. बता दें कि टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है, क्योंकि पहले दिन ही फिल्म ने सिनेमाघरों में धूम मचाकर रख दी. एक्शन और स्टंट का डबलडोज लिए फिल्म ने पहले दिन 17.50 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 16.03 रुपये और तीसरे दिन 20.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. बागी 3 के लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि फिल्म पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है.
खेसारी लाल यादव के 'हैलो कौन' जीजाजी का धमाल, पवन सिंह-निरहुआ ने भी उड़ाया गरदा
बता दें कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की 'बागी 3 (Baaghi 3)' की कहानी रॉनी और उसके भाई विक्रम यानी रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की है. रॉनी बेशक उम्र में छोटा है लेकिन वह विक्रम का रक्षक है. विक्रम को खरोंच भी आ जाए तो रॉनी सामने वाले के खून की नदियां बहा देता है. एक दिन जिंदगी में कुछ ऐसा तूफान आता है कि रॉनी को विक्रम को बचाने के लिए सीरिया जाना पड़ता है, और यहां उसका मुकाबला किसी एक दुश्मन नहीं बल्कि एक देश के साथ है.
देखें वीडियो
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं