टाइगर श्रॉफ के फैन हैं विआन राज कुंद्रा.
नई दिल्ली:
टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म Baaghi 2 बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के नए रिकॉर्ड्स बना रही है. फिल्म ने महज 5 दिनों में 95.80 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. एक्शन से भरपूर यह फिल्म दर्शकों के साथ बॉलीवुड सेलेब्स को भी पसंद आ रही है. ऋतिक रोशन से लेकर अक्षय कुमार तक टाइगर की तारीफ कर चुके हैं. अब शिल्पा शेट्टी का बेटे विआन राज कुंद्रा भी टाइगर श्रॉफ पर फिदा नजर आ रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी ने किया ऐसा बैली डांस थम गई वरुण धवन की सांसें, वीडियो हो रहा वायरल
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने मंगलवार रात एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनका बेटा विआन 'बागी 2' के गाने मुंडिया... पर थिरकता दिख रहा है. घर के लिविंग रूप पर रखे टीवी में फिल्म का गाना चल रहा है और विआन मजेदार अंदाज में इसपर डांस कर रहे हैं.
बेटे के इस मजेदार वीडियो को शिल्पा शेट्टी ने री-पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरा सुपर डांसर विआन राज कुंद्रा अपने सुपर हीरो टाइगर श्रॉफ के डांस मूव्ज को कॉपी कर रहा है." फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान को टैग करते हुए शिल्पा आगे लिखती हैं, "अहमद खान पहले तुमने मुझे अपने गानों पर नचाया और अब मेरे बेटे को."
बता दें, शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 में राज कुंद्रा से शादी की थी. जोड़ी के बेटे विआन का जन्म साल 2012 में हुआ.
VIDEO: 'बागी 2' के स्टार्स से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
शिल्पा शेट्टी ने किया ऐसा बैली डांस थम गई वरुण धवन की सांसें, वीडियो हो रहा वायरल
काजू कतली और मोतीचूर के लड्डू उड़ाती नजर आई फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी, वीडियो हुआ वायरल
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने मंगलवार रात एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनका बेटा विआन 'बागी 2' के गाने मुंडिया... पर थिरकता दिख रहा है. घर के लिविंग रूप पर रखे टीवी में फिल्म का गाना चल रहा है और विआन मजेदार अंदाज में इसपर डांस कर रहे हैं.
Sridevi की याद में इमोशनल हुईं शिल्पा शेट्टी, पोस्ट किया हंसते-मुस्कुराते लम्हों का Video
बेटे के इस मजेदार वीडियो को शिल्पा शेट्टी ने री-पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरा सुपर डांसर विआन राज कुंद्रा अपने सुपर हीरो टाइगर श्रॉफ के डांस मूव्ज को कॉपी कर रहा है." फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान को टैग करते हुए शिल्पा आगे लिखती हैं, "अहमद खान पहले तुमने मुझे अपने गानों पर नचाया और अब मेरे बेटे को."
VIDEO: 42 की शिल्पा शेट्टी ने किया ऐसा डांस कि फिर लुट गए UP-बिहार...
बता दें, शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 में राज कुंद्रा से शादी की थी. जोड़ी के बेटे विआन का जन्म साल 2012 में हुआ.
VIDEO: 'बागी 2' के स्टार्स से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं