विज्ञापन
This Article is From May 08, 2025

अनुष्का शर्मा को रब ने बना दी जोड़ी की वजह से कास्ट करने को तैयार नहीं थे राइटर, खुन्नस में लिखी फिल्म

हीरो के तौर पर तो शाहिद कपूर को चुन लिया गया था लेकिन हीरोइन के लिए अनुष्का शर्मा को लेकर राइटर बिल्कुल भी तैयार नहीं थे.

अनुष्का शर्मा को रब ने बना दी जोड़ी की वजह से कास्ट करने को तैयार नहीं थे राइटर, खुन्नस में लिखी फिल्म
अनुष्का शर्मा ने रब ने बना दी जोड़ी से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
Social Media
नई दिल्ली:

शाहिद कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म बदमाश कंपनी को आज 15 साल पूरे हो गए हैं. ये फिल्म 2010 में बॉक्स ऑफिस पर कमर्शियली सक्सेसफुल रही थी. 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 50.96 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि क्या आप जानते हैं कि यह एक ऐसी फिल्म थी जो किसी दूसरी फिल्म पर काम करने के लिए सही समय का इंतजार करते हुए हताशा में लिखी गई थी?

अपने एक्टिंग करियर से ऊब चुके परमीत सेठी कुछ अलग और क्रिएटिव करना चाहते थे. उन्होंने अपने टीवी करियर को चरम पर छोड़कर रोमांटिक ड्रामा लिखने का फैसला किया. उन्होंने भारत-पाकिस्तान एंगल को लेकर प्रिंस ऑफ लाहौर नाम की एक फिल्म लिखी, जिसे यशराज फिल्म्स ने भी मंजूरी दी. हालांकि, परमीत को कुछ समय इंतजार करने के लिए कहा गया क्योंकि आदित्य, शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ अपनी रोमांटिक फिल्म रब ने बना दी जोड़ी की रिलीज की तैयारी कर रहे थे. बाद में जब परमीत की फिल्म की शूटिंग का समय आया तो 26/11 के हमलों ने देश को हिलाकर रख दिया, जिससे भारतीयों के लिए बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए लाहौर जाना असंभव हो गया.

इस बीच आदित्य ने निराश परमीत सेठी को एक और फिल्म लिखने के लिए इंस्पायर किया, जो थी बदमाश कंपनी. स्क्रीन के साथ एक खास बातचीत में परमीत ने कहा, "मैंने खुन्नस में बदमाश कंपनी लिखी थी. मेरे दिमाग में बस एक धुंधला खयाल चल रहा था और छह दिन बाद मेरे पास उस कहानी पर एक पूरी स्क्रिप्ट तैयार हो गई. सबसे पहले मैंने आदित्य चोपड़ा से कॉन्टैक्ट किया. जैसे ही मैंने उन्हें बताया कि मैंने एक और स्क्रिप्ट लिखी है, उन्होंने अगले ही दिन मुझसे मिलने के लिए कहा और हमने फिल्म पर काम शुरू कर दिया." 

आदित्य, जिनके अपनी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के बाद परमीत के साथ अच्छे रिश्ते बने, ने उन्हें अपनी फिल्म में किसी भी स्टार को लेने के लिए खुला ऑफर दिया. "आदित्य ने कहा, 'तुझे कौन चाहिए? तू बस नाम ले मैं उसको लेकर आऊंगा." यह वह समय था जब शाहिद कपूर, रणबीर कपूर और इमरान खान की बहुत मांग थी. हालांकि परमीत की नजर शाहिद पर थी क्योंकि उनका मानना ​​था कि एक्टर में बहुत रेंज है जो आसानी से एक मिडिल क्लास लड़के का किरदार निभा सकते हैं और अमीर शख्स के रोल में भी फिट हो सकते हैं. क्योंकि उनकी फिल्म में भी इसी तरह के बदलाव की मांग थी.

“मुझे लगता है कि रणबीर उस समय रॉकेट सिंह जैसी ही एक फिल्म कर रहे थे. इसलिए वह बाहर हो गए. हालांकि मेरी पहली पसंद हमेशा शाहिद कपूर ही थे. मैं वास्तव में उम्मीद कर रहा था कि वह हां कहेंगे क्योंकि उस समय वह अपने पिता की फिल्म कर रहे थे.”

उन्होंने कहा, “पहले तो शाहिद ने मना कर दिया क्योंकि वह अपने पिता की फिल्म में काम करना चाहते थे, लेकिन बाद में जब उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो उन्होंने अपने पिता की फिल्म छोड़कर बदमाश कंपनी में काम किया.”

जबकि परमीत शाहिद की कास्टिंग से काफी खुश थे, वह अनुष्का शर्मा को लेकर बेहद कनफ्यूज थे. "आदित्य ने मुझे अनुष्का का नाम सजेस्ट किया उन्होंने कहा, 'यार, वह बहुत अच्छी है. तुम बस एक बार उससे मिल लो.' मेरे लिए, उसकी इमेज बहुत भारतीय थी क्योंकि मैंने उसे रब ने बना दी जोड़ी में देखा था. मैं कोई ऐसा चेहरा चाहता था जो बेहद ट्रेंडी दिखे, बोल्ड हो और जिसमें एक स्टाइल हो. लेकिन जब मैं उससे मिला, तो मेरे सारे शक दूर हो गए."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com