विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2021

अनुपम खेर मां के लिए लाए विलायती बैग, दुलारी ने फिर भी कर दी ये शिकायत- देखें Video

इस वीडियो में दुलारी खेल बेटे अनुपम खेर (Anupam Kher) का लाया विदेशी पर्स लेकर किसी मॉडल की तरह वॉक करती हुई दिख रही हैं.

अनुपम खेर मां के लिए लाए विलायती बैग, दुलारी ने फिर भी कर दी ये शिकायत- देखें Video
अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

मां सच में सबसे प्यारी होती है, इसलिए ही तो उसका नेचुरल अंदाज भी लोगों को भा जाता है. अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपनी मां दुलारी खेर के साथ एक नया वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है. वीडियो में दुलारी खेर, अनुपम का लाया विदेशी पर्स लेकर किसी मॉडल की तरह वॉक करती हुई दिख रही हैं. दुलारी और अनुपम खेर के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर लाखों बार देखा जा चुका है.

दुलारी खेर ने किया मॉडल जैसा वॉक

अनपुम अक्सर अपनी मां दुलारी के साथ वीडियो बनाते रहते हैं और इसे फैंस के लिए शेयर करते हैं. हाल ही में अनुपम खेर (Anupam Kher) अमेरिका से लौटे हैं. वहां से अभिनेता अपनी मां दुलारी खेर के लिए एक प्यारा सा पर्स लेकर आए जो उनकी मां को खूब पसंद आया जो कि वीडियो में देखा जा सकता है. कू एप पर वीडियो साझा करते हुए अनुपम लिख रहे हैं, 'अमेरिका से जो मैं बैग लाया हूं वह दुलारी को बहुत ही पसंद आया है, लेकिन इसमें केवल 500 रखने से वह खुश नहीं हुई थीं, लेकिन जब उनसे बैग लेकर मॉडल की तरह वॉक करने को कहा तो उन्होंने खुशी-खुशी ऐसा किया, साथ में अपनी तरफ से कुछ और एक्टिंग जोड़ दी. उन्हें इस बात का कोई आइडिया नहीं कि वह कितनी चर्चित हैं. वह कहती हैं कि लोग मास्क में भी उनको पहचान लेते हैं, यह लाइफ का सबसे इनोसेंट पार्ट है'.

ढेरों यूजर्स ने किया कमेंट
बता दें कि इस मजेदार वीडियो में अनुपम खेर (Anupam Kher) और उनकी मां दुलारी खेर का संवाद सुनने को मिल रहा है. दुलारी पर्स लेकर वॉक करती हैं और पूछती हैं कि 'कैसे हो, मेरी किरण ठीक है'. वहीं अनुपम मां को बताते हैं कि जब वे अमेरिका में थे तो लोग उनसे मां दुलारी के बारे में पूछ रहे थे, सब उन्हें पहचानते हैं. इस पर दुलारी कहती हैं कि 'हां मास्क में भी लोग पहचान जाते हैं'.  इस वीडियो पर ढेरों यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. लोग दुलारी खेर के क्यूट और इनोसेंट अंदाज की तारीफ कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा कि उनकी बातें सुन उन्हें अपनी नानी याद आ जाती हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा 'लव दुलारी आंटी'. अनुपम और उनकी मां बड़ी ही प्यारी बॉडिंग शेयर करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Anupam Kher Shares New Video With Mother Dulari, Anupam Kher, अनुपम खेर की मां दुलारी, Anupam Kher Video, Anupam Kher Mother
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com