अनु मलिक की दो बेटियां हैं अनमोल और अदा मलिक.
नई दिल्ली:
90's के पॉपुलर सिंगर अनु मलिक इंडस्ट्री में फिलहाल सक्रीय नहीं है, लेकिन वरुण धवन स्टारर फिल्म 'जुड़वां 2' में उनके दोनों गाने ऊंची है बिल्डिंग... और चलती है क्या 9 से 12... हर पार्टी-क्लब में छाए हुए है. 56 वर्षीय अनु मलिक ने अपनी आवाज की बदौलत देश-दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई. अब उनकी दोनों बेटियों ने पिता के नाम को रोशन करने की जिम्मेदारी उठा ली है.
पढ़ें: 18 साल की हुई सुष्मिता सेन की बेटी, देखें पार्टी की Inside Photo
80 के दौर पर कई बेहतरीन गानें देने वाले अनु मलिक ने अंजु से शादी की. जोड़ी की दो बेटियां हैं अनमोल (27) और अदा (22). पिता की राह पर चलते हुए बड़ी बेटी अनमोल ने भी सिंगिंग को अपना करियर बनाया है. जबकि छोटी बेटी अदा की दिलचस्पी फैशन की दुनिया में है.
पढ़ें: दोस्तों के साथ यूं स्विमसूट पहने नजर आईं शाहरुख खान की बेटी सुहाना, वायरल हुई फोटो
करीना-करिश्मा, मलाइका-अमृता, सोनम-रिया, काजोल-तनिषा, शिल्पा-शमिता, प्रियंका-परिणीति, जाह्नवी-खुशी इन स्टार बेटियों से तो आप वाकिफ ही हैं, लेकिन अनु मलिक की दोनों बेटियां के बारे में कम ही लोग जानते हैं. दोनों ग्लैमरस लाइफ जीने में यकीन करती हैं, लेकिन लाइमलाइट से दूर रहना पंसद करती हैं. बेहद कम पार्टी इवेंट्स में दोनों मौजूद रहती हैं.
VIDEO: टीम 'जुड़वां 2' से बातचीत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: 18 साल की हुई सुष्मिता सेन की बेटी, देखें पार्टी की Inside Photo
पढ़ें: मिस्ट्री ब्वॉय के साथ दिखीं अमिताभ बच्चन की नातिन, मीडिया को देख छिपा लिया चेहरा
80 के दौर पर कई बेहतरीन गानें देने वाले अनु मलिक ने अंजु से शादी की. जोड़ी की दो बेटियां हैं अनमोल (27) और अदा (22). पिता की राह पर चलते हुए बड़ी बेटी अनमोल ने भी सिंगिंग को अपना करियर बनाया है. जबकि छोटी बेटी अदा की दिलचस्पी फैशन की दुनिया में है.
हाल ही में अदा ने बहन अलमोल के साथ डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. वीडियो से साफ है कि इनकी दिलचस्पी डांसिंग में भी है.
पढ़ें: दोस्तों के साथ यूं स्विमसूट पहने नजर आईं शाहरुख खान की बेटी सुहाना, वायरल हुई फोटो
करीना-करिश्मा, मलाइका-अमृता, सोनम-रिया, काजोल-तनिषा, शिल्पा-शमिता, प्रियंका-परिणीति, जाह्नवी-खुशी इन स्टार बेटियों से तो आप वाकिफ ही हैं, लेकिन अनु मलिक की दोनों बेटियां के बारे में कम ही लोग जानते हैं. दोनों ग्लैमरस लाइफ जीने में यकीन करती हैं, लेकिन लाइमलाइट से दूर रहना पंसद करती हैं. बेहद कम पार्टी इवेंट्स में दोनों मौजूद रहती हैं.
27 वर्षीय अनमोल मलिक ने अपने सिंगिग करियर की शुरुआत महज 5 साल की उम्र में फिल्म 'बीवी नंबर 1' के जरिए की थी. प्यार की मां की (हाउसफुल 3), ओल्ड स्कूल गर्ल (तनु वेड्स मनु रिटर्न्स), गन्नु रॉक्स (सोनाली केबल) समेत कई गानों को अनमोल अपने बेहतरीन आवाज से सजा चुकी हैं.
22 वर्षीय अदा फैशन इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. वे न्यूयॉर्क के पर्सन स्कूल ऑफ डिजाइन से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही हैं. पिछले साल उन्होंने न्यूयॉर्क फैशन वीक में अपने डिजाइन्स शो-केस किए थे. बी-टाउन की पॉपुलर डॉटर्स में से एक अदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. लाइफ, वेकेशन और फैशन से जुड़ी चीजें वे अक्सर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं.
VIDEO: टीम 'जुड़वां 2' से बातचीत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं