
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा अपने डांस के चलते इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. रियलिटी शो लॉक अप में नजर आ चुकी अंजलि ने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है. इन दिनों वह एक बार फिर अपने सेंसशनल डांस की वजह से चर्चा बटोर रही हैं. लेटेस्ट वीडियो में अंजलि के सिजलिंग डांस मूव्स और कातिलाना एक्सप्रेशन्स देखने लायक है. अपकमिंग बॉलीवुड मूवी जाट के 'टच किया' सॉन्ग पर अंजलि के जबरदस्त ठुमके नेटिजन्स को काफी पसंद आ रहे हैं. इंफ्लुएंसर के लेटेस्ट पोस्ट पर नेटिजन्स की प्रतिक्रियाएं देखने लायक है. कोई वीडियो पर रेड हार्ट इमोजी कमेंट कर रहा है तो कोई फायर इमोजी बना रहा है.
'टच किया' सॉन्ग पर सेंसशनल डांस
सनी देओल की अपकमिंग फिल्म जाट के सॉन्ग 'टच किया' पर डांस कर रही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जाट फिल्म के इस गाने को बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पर फिल्माया गया है, जिन्होंने इससे पहले साउथ मूवी डाकू महराज के सॉन्ग 'दिबड़ी दिबड़ी' से खूब तहलका मचाया था. टच किया सॉन्ग पर कमर मटकाती अंजलि अरोड़ा ने वीडियो पोस्ट करते हुए उर्वशी रौतेला को भी टैग किया है. वहीं फैंस अंजलि अरोड़ा का सिजलिंग डांस देख कर उन पर लट्टू हो रहे हैं. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अंजलि के डांस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
अंजलि ने दिल्ली में बढ़ाई गर्मी!
अंजलि अरोड़ा के फैंस को टच किया सॉन्ग पर उनका डांस काफी पसंद आ रहा है. इंफ्लुएंसर के सिजलिंग डांस मूव्स ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है. कई लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि अंजलि की वजह से ही दिल्ली में गर्मी बढ़ गई है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "फायर है." दूसरे यूजर ने लिखा, "उफ्फ गर्मी." एक अन्य यूजर ने लिखा, "अद्भुत! बहुत अच्छा." इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. 66 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं