विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2021

अनिल कपूर ने शेयर की अपने दोनों दामाद के साथ Photo, बोले- मेरी 2 बेटी और 3 सुपर बेटे...

अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटो शेयर की हैं, जिसे कि उनके फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं. तस्वीरों से भी ज्यादा अनिल कपूर का कैप्शन लोगों का दिल जीत रहा है.

अनिल कपूर ने शेयर की अपने दोनों दामाद के साथ Photo, बोले- मेरी 2 बेटी और 3 सुपर बेटे...
अनिल कपूर का पोस्ट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के घर इन दिनों खुशियों ने दस्तक दी है. छोटी बेटी रिया कपूर की शादी के बाद उन्हें दामाद के रूप में करण बुलानी मिले हैं, जिन्हें वे अपना बेटा भी मानते हैं. अनिल कपूर रिया की शादी से कितने खुश हैं, इसका अंदाजा उनका ये पोस्ट देखकर लगाया जा सकता है, जिसे उन्होंने कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस पोस्ट में अनिल ने दो फोटो शेयर की हैं, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है.  

अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटो शेयर की हैं, जिसे कि उनके फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं. तस्वीरों से भी ज्यादा अनिल कपूर का कैप्शन लोगों का दिल जीत रहा है. एक्टर ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें पहली तस्वीर रिया और करण की है. इस तस्वीर में करण रिया के हाथ में अंगूठी को निहारते नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो एक फैमिली पिक है, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों को देखा जा सकता है. यह एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है, जिसमें सोनम कपूर, आनंद आहूजा, रिया कपूर, करण बुलानी, हर्षवर्धन कपूर, सुनीता कपूर और अनिल कपूर नजर आ रहे हैं.

इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने इसके कैप्शन में लिखा है, ‘और इसके साथ मुझे लगता है कि मेरा मैग्नम ओपस पूरा हो गया है...हमारी 2 सुपर-बेटियों और 3 सुपर-बेटों के साथ. हमारे पास अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर है. हमारा दिल भर गया है और हमारा परिवार ब्लेस्ड है”. अनिल कपूर के इस पोस्ट पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com