विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2018

अनिल कपूर ने 61 की उम्र में लगाई फर्राटेदार दौड़, उसेन बोल्ट को भी आ जाएगा पसीना... Video वायरल

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और 61 साल की उम्र में यंग दिखने के लिए मशहूर अनिल कपूर (Anil Kapoor) इन दिनों काफी लाइमलाइट में हैं.

अनिल कपूर ने 61 की उम्र में लगाई फर्राटेदार दौड़, उसेन बोल्ट को भी आ जाएगा पसीना... Video वायरल
अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने लगाई फर्राटेदार दौड़
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और 61 साल की उम्र में यंग दिखने के लिए मशहूर अनिल कपूर (Anil Kapoor) इन दिनों काफी लाइमलाइट में हैं. अनिल कपूर अपने फिटनेस को लेकर काफी केयरिंग दिख रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्सरसाइज करने की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने फील्ड पर दौड़ लगाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. 61 साल की उम्र में तेज रफ्तार में दौड़ रहे अनिल कपूर को देखने के बाद हैरान रह जाएंगे. इस तेज दौड़ के बाद अनिल कपूर खुद पर भी भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. इस वीडियो को अब तक लगभग 2 लाख बार देखा जा चुका है.

टाइगर श्रॉफ ने बस पर लगाई उल्टी छलांग, हर कोई रह गया 'अचंभित'; Video हुआ वायरल

अनिल कपूर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक समय था, जब मैं अपनी चोट के कारण ठीक ढ़ग से चल भी नहीं पाता था. मुझे रिकवर होने में काफी लंबा समय लग गया, लेकिन अब मुझे लग रहा है कि मैंने वापसी कर ली है. यह मेरे लिए एक उपलब्धि की तरह है और मेरी एक छोटी जीत है.' फिलहाल अनिल कपूर अपने को फिट और एनर्जेटिक रखने के लिए काफी मेहनत करते हैं. वह अपने फिटनेस के लिए काफी पहचाने जाते हैं. लगभग एक हफ्ते पहले उन्होंने जिम में ट्रेनिंग करते हुए भी एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह पसीना बहाते हुए दिखे थे.

देखें Video-
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on



अनिल कपूर साइकलिंग करते हुए नजर आए. इस वीडियो में अनिल कपूर बहुत ही तेजी के साथ साइकिल चलाया और वे बुरी तरह हाफने लगे लेकिन अपनी एक्सरसाइज नहीं छोड़ते. इस तरह उन्होंने दिखा दिया है कि वे कितने फिट हैं और खुद को फिट करने के लिए कितनी मशक्कत भी करते हैं. अनिल कपूर ने इस वीडियो के साथ लिखा हैः "मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता.- थॉमस ए. एडिसन."

सिंगर नेहा कक्कड़ का छलका दर्द, बोलीं- इतनी धूप में कौन आता है डेट पर...देखें Video

बता दें, अनिल कपूर की इस साल दो फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें 'फन्ने खां' और 'रेस 3' शामिल हैं. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा चमत्कार नहीं सकीं. एक फिल्म में वे सलमान खान के साथ नजर आए थे तो दूसरी फिल्म में वे ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ दिखें. उनकी अगली फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ 'टोटल धमाल' और बिटिया सोनम कपूर के साथ 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com