अनन्या पांडे (Ananya Panday) का नाम उन स्टारकिड्स में शामिल है, जो नेपोटिज्म के मुद्दे पर सबसे ज्यादा ट्रोल होते हैं. इसमें अनन्या के साथ-साथ बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है. वहीं, करण जौहर पर स्टारकिड्स को बॉलीवुड में लाने और आउटसाइडर के मुकाबले इन्हें आगे बढ़ाने के आरोप लगते रहते हैं. कंगना रनौत ने तो करण जौहर को स्टारकिड्स का गॉडफादर तक कह दिया है. अब अनन्या पांडे ने बताया है कि करण जौहर (Karan Johar) उनके करियर और लाइफ में कहां तक सीमित हैं.
अनन्या ने तोड़ी चुप्पी
अनन्या पांडे ने एक पॉडकास्ट में करण जौहर से मिलने वाले सपोर्ट के सवालों पर खुलकर जवाब दिया है. अनन्या ने कहा, "करण जौहर चाहते हैं कि हम भी असल दुनिया में जिएं. करण बहुत खुले विचारों के हैं और खुद को भी शील्ड नहीं करना चाहते हैं, और आपको पता है कि वो चाहते हैं कि हम भी इस दुनिया में घुले-मिले और देखें क्या चल रहा है". बता दें, अनन्या ने करण जौहर की सीरीज कॉल मी बे से मौजूदा साल में ओटीटी डेब्यू किया है.
'वो हमें खिला नहीं रहे हैं'
वहीं अनन्या ने आगे कहा, "करण जौहर हमें सिर्फ यह बताते हैं क्या करना है क्या नहीं, वो हमें खिला नहीं रहे हैं, वो तो बस हमारे लिए सपोर्ट पिलर की तरह हैं". अनन्या ने यह भी बताया कि जब उन्हें (करण जौहर) उनकी एक्टिंग या परफॉर्मेंस अच्छी नहीं लगती तो वह कॉल करते हैं और हमें समझाते हैं. बता दें, अनन्या पांडे ने साल 2019 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद मौजूदा साल में ही करण ने अनन्या को सीरीज कॉल मी बे से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पेश किया था.
CTRL में दिखी थीं अनन्या
अनन्या को पिछली बार विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म CTRL में देखा गया था. CTRL से अनन्या ने नेटफ्लिक्स पर डेब्यू किया है. वहीं, अब अनन्या की झोली में करण जौहर की एक और फिल्म है, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी.बता दें, अनन्या पांडे के पिछली बार थिएटर में आयुष्मान खुराना स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में देखा गया था. इस फिल्म में अनन्या पांडे की एक्टिंग और रोल पर बहुत सवाल उठे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं