विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2019

अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के बारे में कहा कुछ ऐसा कि वायरल हो गया Tweet

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को लेकर ट्वीट किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के बारे में कहा कुछ ऐसा कि वायरल हो गया Tweet
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ट्वीट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने रविवार को अपने बेटे व अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर दिल को छू लेने वाला एक पोस्ट लिखा और उन्हें अपना 'सबसे प्यारा दोस्त' बताया. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  के इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिकियाएं आनी भी शुरू हो गई है. लोगों को उनका यह पोस्ट खूब पसंद आ रहा है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि वो अपने बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं.

अनुपम खेर ने BJP को वोट ना देने वाली अपील पर जताई आपत्ति, तो इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने यूं किया पलटवार...

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "जब वह न सिर्फ आपके जूते पहनता है बल्कि एक ही आकार की कुर्सी पर बैठने लगता है तो फिर वह सिर्फ आपका बेटा नहीं बल्कि आपका प्यारा दोस्त भी होता है."  इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन थ्री स्टेक्ड चेयर पर बैठे गंभीर चर्चा करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि यह तस्वीर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पहली तमिल फिल्म 'उर्यन्ता मणिथन' के सेट से ली गई है.  

सलमान खान के साथ काम कर चुकी इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया Belly Dance, वायरल हुआ Video

इन दिनों अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 'उर्यन्ता मणिथन' और फैंटेसी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जबकि अभिषेक वेब शो 'ब्रेथ' के दूसरे सीजन में नजर आएंगे. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन एक साथ कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने साथ में 'बंटी और बबली, 'पा', 'सरकार राज', 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी सुपहिट फिल्में कर चुके हैं. हाल ही में रिलीज हुई अमिताभ की फिल्म 'बदला' ने बॉकिस ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com