विज्ञापन

अमिताभ बच्चन का ऑनस्क्रीन बेटा जिसे था रेखा से प्यार, करना चाहता था शादी, एक झलक देखने के लिए...

अपने पुराने दिनों का खुलासा करते हुए एक बार इस स्टार ने बताया था, "उस वक्त योग से तो मेरा कोई कनेक्शन था ही नहीं, पर क्योंकि रेखा जी वहां योग सिखाती थीं. मैं और मेरे दोस्त पहुंचा करते थे."

अमिताभ बच्चन का ऑनस्क्रीन बेटा जिसे था रेखा से प्यार, करना चाहता था शादी, एक झलक देखने के लिए...
रेखा का दीवाना था ये स्टार
नई दिल्ली:

रेखा खूबसूरती की मिसाल हैं. उन्होंने अपने अंदाज और अदाओं से बड़े पैमाने पर दर्शकों का ध्यान खींचा है. सिलसिला से लेकर नमक हराम तक रेखा ने अपनी परफॉर्मेंस और शक्तिशाली एक्टिंग से दिल जीता है. आज भी उनका फैशन, स्टाइल और करिश्मा बेमिसाल है. हालांकि रेखा की दिलकश ऑरा ने उनके अपनी इंडस्ट्री के लोकप्रिय चेहरों समेत लाखों दिलों को चुरा लिया.

ऐसे ही एक सितारे जो रेखा के प्यार में पागल थे वे थे बॉलीवुड के सबसे एलिजिबल बैचलर सलमान खान, जो अपने स्वैग और दिलदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं. पहले से ही लाखों लोगों के क्रश सलमान खान ने अपना दिल किसी और को नहीं बल्कि बॉलीवुड की दिग्गज क्वीन रेखा को दिया था. बड़ा खुलासा करते हुए सलमान ने कहा कि उन्हें दिग्गज एक्ट्रेस पर क्रश था और वे उनसे शादी करना चाहते थे.

कुछ साल पहले रेखा अपनी फिल्म सुपर नानी के प्रमोशन के लिए सलमान खान के शो बिग बॉस में आई थीं. शो में सलमान ने खुलासा किया कि उन्हें बचपन से ही रेखा पर बहुत बड़ा क्रश था. अपनी फीलिंग्स को जाहिर करते हुए, सलमान ने कहा कि वह रेखा के इतने दीवाने थे कि वह सुबह 5:30 बजे उठकर सिर्फ उन्हें देखने के लिए जाते थे, जब वह सुबह सैर के लिए जाती थीं. उस वक्त वे पड़ोसी हुआ करते थे. कहानी में आगे जोड़ते हुए, सलमान ने कहा कि उन्होंने अपने दोस्त के साथ योग क्लास सिर्फ इसलिए ज्वाइन कीं, क्योंकि रेखा ट्रेनर थीं. 

अपने पुराने दिनों का खुलासा करते हुए सलमान ने कहा, "उस वक्त योग से तो मेरा कोई कनेक्शन था ही नहीं, पर क्योंकि रेखा जी वहां योग सिखाती थीं. मैं और मेरे दोस्त पहुंचा करते थे."

सलमान ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने घर जाकर अपने परिवार वालों से कहा कि वह बड़े होने पर रेखा से शादी करेंगे. इस पर सलमान ने मजाक करते हुए कहा कि "शायद इसलिए मेरी शादी नहीं हुई" मस्ती में तड़का लगाते हुए रेखा ने कहा, "शायद मेरी भी इसलिए नहीं हुई..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: