
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज 75 वर्ष के हो गए हैं(फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमिताभ बच्चन आज 75 वर्ष के हो गए हैं.
जंजीर हिट होने से पहले अमिताभ बच्चन ने दी थीं 12 फ्लॉप फिल्में
ऑल इंडिया रेडियो ने उनकी आवाज को रिजेक्ट कर दिया था
यह भी पढे़ं: Bollywood Quiz: अमिताभ-रेखा से जुड़ीं ये बातें क्या जानते हैं आप?
अमिताभ की फिल्मों की सबसे बड़ी खासियत उनके डायलॉग हुआ करते थे. ये ऐसे होते थे कि तुरंत लोगों की जुबान पर चढ़ जाते थे. कई डायलॉग तो हमारी जीवनशैली का ही हिस्सा बन चुके हैं. आइए नजर डालते हैं, उनके 10 सबसे लोकप्रिय डायलॉग्स परः
पूरा नाम, विजय दीनानाथ चौहान, बाप का नाम, दीनानाथ चौहान, मां का नाम सुहासिनी चौहान, गांव मांडवा, उमर छत्तीस साल. (अग्निपथ)
हम जहां खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है. (कालिया)
आज मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, बैंक बैलेंस है, क्या है तुम्हारे पास? (दीवार)
आई कैन टॉक इंग्लिश, आई कैन वॉक इंग्लिश, आई कैन लॉफ इंग्लिश बिकॉज इंग्लिश इज अ वेरी फन्नी लैंग्वेज. भैरों बिकम्स बायरन बिकॉज देयर माइंड्स और वैरी नैरो. (नमकहलाल)
रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह. (शहंशाह)
मूंछें हो तो नत्थूलाल जैसी वर्ना न हो. (शराबी)
डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. (डॉन)
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है – कि जिंदगी तेरी जुल्फों की नर्म छांव में गुजारनी पड़ती तो शादाब हो भी सकती थी. (कभी कभी)
VIDEO: पहली बार रेड कार्पेट पर दिखीं बिग बी की नातिन नव्या नवेली
मैं इसको यहां नहीं मारूंगा, वर्ना लोग कहेंगे सिकंदर ने अफने इलाके में उसे मारा. (मुकद्दर का सिकंदर)
चेन कुली की मेन खुली की चेन. (सत्ते पे सत्ता)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं