विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2024

आवाज की दुनिया के जादूगर अमीन सायानी से जब किशोर कुमार ने लिया था पंगा, देखें उनके TOP VIDEO

Ameen Sayani Passes Away: आवाज की दुनिया के बादशाह अमीन सायानी के गीतमाला कार्यक्रम में फिल्म का गाना बजना दरअसल फिल्म हिट होने की गारंटी माना जाता था. बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स से लेकर गायक-गायिकाएं इस शो में आकर गर्व महसूस करते थे...

आवाज की दुनिया के जादूगर अमीन सायानी से जब किशोर कुमार ने लिया था पंगा, देखें उनके TOP VIDEO
Ameen Sayani: अमीन सायानी, आवाज की दुनिया के जादूगर... जिनकी आवाज ही ऐसी पहचान है, जो हमेशा मौजूद रहेगी

"आ..हा... बहनो और भाइयो... आपका जाना पहचाना संगीत गूंजा..." जब अमीन सायानी (Ameen Sayani ) इन शब्दों से कार्यक्रम की शुरुआत करते थे  तो उनकी आवाज सुन श्रोताओं की सांसें थम जाती थीं. उस समय लोग दिन गिन-गिनकर कार्यक्रम के प्रसारण का इंतजार किया करते थे. बता दें कि आवाज की दुनिया के जादूगर अमीन सयानी का आज 91 साल की उम्र में निधन हो गया. अमीन ऐसी शख्सियत थे, जो बखूबी समझते थे कि आवाज को किस तरह इस्तेमाल करना है और आवाज का इस्तेमाल करने के लिए कितनी सारी जानकारियों की जरूरत पड़ती है और जानकारियों को कैसे पेश करना चाहिए, वह इसकी आदर्श शख्सियत रहे. वो मखमली आवाज जिसके दीवाने कई मुल्कों के लोग हो गए, उनकी बादशाहत का जलवा हमेशा रहेगा. उनकी आवाज का जादू ही था, जो 70 के दशक में उनका गीतमाला कार्यक्रम सुनने के लिए सड़कें खाली हो जाया करती थीं. उनकी आवाज का जादू कल भी था, आज भी है और हमेशा रहेगा....

जब अमीन सायानी ने कहा- भाइयो और बहनो तो मैं कहता ही नहीं हूं....

एक बार एक कार्यक्रम में उनसे कहा गया कि आपका "भाइयो और बहनो" कहना बहुत अच्छा लगता है... इस पर अमीन सायानी ने कहा कि मैं तो कभी भाइयो-बहनो नहीं कहता, हमेशा "बहनो और भाइयो" कहता हूं, क्योंकि मैं हमेशा लेडीज फर्स्ट की बात करता हूं, मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं. इस कार्यक्रम में अमीन सायानी ने लोगों से अपने अनुभवों को शेयर किया था....

जब किशोर कुमार ने लिया था अमीन सायानी से पंगा

अमीन सायानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके करीबी दोस्त किशोर दा ने उन्हें परेशान किया था. दरअसल, उनसे इसी तरह का सवाल पूछा गया था. उनका कहना था कि अक्सर इंटरव्यू के लिए उन्हें स्टार्स के पीछे भागना पड़ता था. स्टार्स बिजी होते थे तो समय निकालने में दिक्कत रहती थी, लेकिन  किशोर कुमार बिजी हों या ना हों..वो बहुत भगाते थे. एक बार उनका गाना चोटी पर था और उनसे इंटरव्यू करना था. पहले तो कई बार फोन करने पर वो नहीं माने, लेकिन एक बार माने तो उन्होंने कहा कि मैं फलां जगह मिलूंगा. वह काफी बड़ा रेडियो रिकॉर्डिंग का सेट लेकर टैक्सी से पहुंचे तो फिल्म का प्रोड्यूसर बाहर खड़ा था, जिसने प्यार से कहा कि किशोर दा ने कहा है कि जब अमीन सायानी चला जाएगा तभी मैं सेट पर आऊंगा. उसके बाद 18 साल तक मैंने उन्हें ना फोन किया ना बातचीत की. एक बार उनकी फिल्म आई तो वह खुद घर आ गए. चलिए हमारा इंटरव्यू कीजिए. मैंने जब इंटरव्यू शुरू किया तो याद आया कि इन्होंने क्या किया था. मैंने तुरंत कहा किशोर दा सावधान... स्टूडियो के बाहर दो पहलवान खड़े किए हैं.... मेरे एक और प्रोग्राम का इंटरव्यू किए बिना नहीं जा सकते... पहले तो वो सकपकाए लेकिन फिर समझ गए कि मैंने मजाक किया है, इसके बाद बेहद खास इंटरव्यू उन्होंने दिया था.

18 साल के इंतजार के बाद किशोर दा का इंटरव्यू, जिससे एंकर भी सीख सकते हैं

खैर, किशोर कुमार ने 18 साल इंतजार के बाद अमीन सायानी को ऐसा इंटरव्यू दिया था, जिसकी तुलना आज के बड़े-बड़े स्टार एंकरों से नहीं की जा सकती. अमीन सायानी के साथ इंटरव्यू में किशोर दा ने चार आवाजों में इंटरव्यू किया था. बच्चा, युवक, पिता, हाईकोर्ट का जज.. चारों आवाजें उनकी ही थी. इंटरव्यू आज सुनेंगे तो समझेंगे कि कैसे बारीकी से उन्होंने श्रोताओं को अपने साथ पूरे इंटरव्यू में जोड़े रखा... इसमें किशोर ने कहा था कि वह अपने तीन साथियों से मिलवा रहे हैं... 


रेडियो के सुपरस्टार थे अमीन सायानी

'गीतमाला की छांव में' उनकी आवाज  का जादू ऐसा था कि ये शो बेहद पसंद किया जाता था. वे रेडियो के सुपरस्टार थे. उनकी आवाज के जादू से शो हिट रहते थे.. उनके फैंस दूरदराज के गांवों से लेकर विदेशों तक में मौजूद थे.

गीतमाला में गाना बजना माना जाता था फिल्म के हिट होने की गारंटी

70 के दशक में अमीन सायानी द्वारा पेश गीतमाला हिट परेड सुनने के लिए रेडियो सेट से चिपक जाते थे. उनका कहना था कि फिल्म संगीत का हिन्दुस्तान को टूटने से बचाने में बड़ा हाथ रहा है. वे ऐसे रेडियो जॉकी थे,  जिनकी आवाज की फिल्म स्टार्स ने भी खूब नकल की थी. गीतमाला में फिल्म का गाना बजना ना सिर्फ फिल्म की सफलता की गारंटी बल्कि गायकों के लिए भी बड़ी बात मानी जाती थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com