विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2020

Amazon Prime Video: अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होंगी यह 9 नई फिल्में, हॉरर से लेकर कॉमेडी तक का तड़का

अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने 9 फिल्मों का ऐलान किया है जो सीधे स्ट्रीमिंग सर्विस पर रिलीज होंगी.

Amazon Prime Video: अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होंगी यह 9 नई फिल्में, हॉरर से लेकर कॉमेडी तक का तड़का
अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज होगी 'कुली नंबर 1'
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेजन प्राइम वीडियो का बड़ा ऐलान
अगले तीन महीनों में रिलीज होंगी 9 फिल्में
हॉरर से लेकर कॉमेडी तक शामिल
नई दिल्ली:

अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने 9 फिल्मों का ऐलान किया है जो सीधी स्ट्रीमिंग सर्विस पर प्रीमियर होंगी. 5 भारतीय भाषाओं वाले इस लाइन-अप में वरुण धवन और सारा अली खान की 'कुली नंबर 1 (Coolie No.1)', राजकुमार राव  और नुशरत भरुचा की 'छलांग', भूमि पेडनेकर की 'दुर्गावती', अरविंद अय्यर की 'भीमासेनानाला महाराजा (कन्नड़)', आनंद देवराकोंडा की 'मिडल क्लास मेलोडीज (तेलुगू)', आर माधवन की 'मारा (तमिल)', वर्षा बोलाम्‍मा  और चेतन गंधर्व की 'मन्ने नंबर 13 (कन्नड़)' शामिल हैं, साथ ही पहले से घोषित जकारिया मोहम्मद की 'हलाल लव स्टोरी (मलयालम)' और सूर्या की 'सूराराई पोटरू (तमिल)' भी होंगी. यह फिल्में 2020 में प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव रूप से प्रीमियर होंगी.

अमेजन प्राइम वीडियो (इंडिया) के डायरेक्टर और हेड, कंटेन्ट विजय सुब्रमण्यम ने कहा, 'दमदार कंटेन्ट भौगोलिक सीमाओं के पार चला जाता है. दर्शकों को हमेशा अच्छा मनोरंजन चाहिए और अच्छा कंटेन्ट अपने दर्शक खोज ही लेता है. हमारे डायरेक्ट-टू-सर्विस मूवी प्रीमियर्स की पहली श्रृंखला की सफलता इसका प्रमाण है. हमारे पिछले डायरेक्ट-टू-सर्विस लॉन्चेस 180 से ज्यादा देशों में देखे गए थे.' आइए एक नजर डालते हैं कौन-सी हैं फिल्में और कब होंगी रिलीज...

हलाल लव स्‍टोरी (मलयालम), 15 अक्तूबर 
जकारिया मोहम्मद निर्देशित मलयालम कॉमेडी फिल्म है, जिसमें इंद्रजीत सुकुमारन, जोजू जॉर्ज, शराफ यू धीन, ग्रेस एंटोनी और शौबिन साहिर तथा पार्वती थिरूवोथू दिखेंगे.

भीमासेनानाला महाराजा (कन्नड़), 29 अक्तूबर
फैमिली एंटरटेनर है, जिसका निर्देशन कार्तिक सारागुर ने किया है. इसमें अरविंद अय्यर, आरोही नारायण, प्रियंका थिम्मेश, अच्युत कुमार और आद्या की मुख्य भूमिकाएं हैं.

सूराराई पोटरू (तमिल), 30 अक्तूबर 
एक्शन/ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन सुधा कोनगारा ने किया है. इसमें सूर्या लीड रोल में हैं. 

छलांग (हिन्दी), 13 नवंबर
प्रेरक सोशल कॉमेडी है, जिसमें राजकुमार राव और नुशरत भरूचा की मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया है.

मन्ने नंबर 13 (कन्नड़), 19 नवंबर
हॉरर थ्रिलर है, जिसका निर्देशन विवी काथिरेसन ने किया है. इस फिल्म में वर्षा बोलाम्मा, ऐश्वर्या गोवडा, प्रवीण प्रेम, चेतन गंधर्व, रमना और संजीवन हैं.

मिडल क्लास मेलोडीज (तेलुगू), 20 नवंबर
आनंद देवराकोंडा और वर्षा बोलाम्मा की यह कॉमेडी फिल्म है, जो एक गांव के मध्यम वर्ग का सुखद जीवन चित्रित करती है, जहां एक नौजवान एक शहर में होटल का मालिक बनने का सपना देखता है. इस फिल्म का निर्देशन विनोद अनंतोजू ने किया है. 

दुर्गावती (हिंदी), 11 दिसंबर 
अशोक द्वारा निर्देशित भूमि पेडणेकर की फिल्म एक रोमांचक यात्रा है, जिसमें एक बेगुनाह सरकारी अधिकारी की कहानी दिखाई गई है, जो ताकतवर लोगों के एक बड़े षड्यंत्र का शिकार हो जाती है.

मारा (तमिल), 17 दिसंबर 
रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन धिलिप कुमार ने किया है. इस फिल्म में माधवन और श्रद्धा श्रीनाथ हैं.

कुली नंबर 1 (हिंदी), 25 दिसंबर
फैमिली कॉमेडी है, जो पूजा एंटरटेनमेन्ट की लोकप्रिय फ्रैंचाइजी पर आधारित है. इसका निर्देशन कॉमेडी के किंग डेविड धवन ने किया है. इसमें वरुण धवन, सारा अली खान, परेश रावल, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव लीड रोल में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com