विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2023

आलिया भट्ट ने जूनियर एनटीआर के बच्चों के लिए भेजा गिफ्ट तो RRR स्टार ने कर दी ये डिमांड!

जूनियर एनटीआर के आलिया भट्ट को शुक्रिया कहने की चर्चा सोशल मीडिया पर छा गई है और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

आलिया भट्ट ने जूनियर एनटीआर के बच्चों के लिए भेजा गिफ्ट तो RRR स्टार ने कर दी ये डिमांड!
आलिया भट्ट ने जूनियर एनटीआर के बच्चों के लिए गिफ्ट
नई दिल्ली:

आरआरआर स्टार रामचरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट की चर्चा सोशल मीडिया पर अक्सर होती रहती है. वहीं ऑस्कर हासिल करने के बाद इन स्टार्स की तारीफ का फैंस एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. इसी बीच जूनियर एनटीआर के आलिया भट्ट को शुक्रिया कहने की चर्चा सोशल मीडिया पर छा गई है और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. आखिर माजरा क्या है. आइए आपको बताते हैं...

साल 2021 में आलिया भट्ट ने बच्चों के लिए एक कपड़ों का ब्रैंड ईडीमामा की लाइन शुरू की थी, जिसके बारे में वह सोशल मीडिया के जरिए अपडेट देती रहती हैं. इसी बीच अपने को स्टार जूनियर एनटीआर के बेटे नंदमुरी अभय राम और नंदमुरी भार्गव राम के लिए कुछ सुंदर आउटफिट भेजीं. इसके चलते जूनियर एनटीआर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शुक्रिया कहते हुए एक्ट्रेस द्वारा भेजे गए आउटफिट की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, थैंक्यू आलिया भट्ट. ईडी मामा हमेशा अभय और भार्गव के चेहरे पर मुस्कान ला देता है. आशा करता हूं कि मेरे नाम का बैग जल्दी मिलेगा. 

dl96r0v8आरआरआर स्टार की इंस्टा स्टोरी के जवाब में आलिया भट्ट ने जूनियर एनटीआर के पोस्ट को रिशेयर करते हुए लिखा, ये!! हाहा मैं सिर्फ आपके लिए स्पेशल ईडी कपड़ों का पूरा बंच भेज दूंगी. आप सबसे स्वीट हैं. थैंक्यू!! इसके अलावा आलिया भट्ट ने आरआरआर की रिलीज को एक साल पूरा होने की खुशी जाहिर करते हुए भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. 

luq3fdag

बता दें, आरआरआर को दुनिया भर के फैंस का प्यार मिला है. इतना ही नहीं 95वें ऑस्कर में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए आरआरआऱ के नाटू नाटू को अवॉर्ड भी मिला है, जिसने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Alia Bhatt, Alia Bhatt  rrr, Alia Bhatt Junior Ntr, Alia Bhatt Ntr, Alia Bhatt Colthing Brand, Junior Ntr, Junior Ntr Son, Abhay And Bhargav Nandmuri, Rrr, Rrr Cast, आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर, आरआरआर, जूनियर एनटीआर बेटे, Ndtv Hindi, Bollywood News, Bollywood News In Hindi, Ndtv Hindi News, Ndtv News In Hindi, Ndtv Khabar,  
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com