बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मम्मी और फिल्म निर्माता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की पत्नी सोनी राजदान (Soni Razdan) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. अपने ट्वीट्स के जरिए वह अक्सर समसामयिक मुद्दों पर राय पेश करती हैं. कई बार उनके ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां भी बटोरते हैं. ऐसा ही हाल ही के उनके एक और ट्वीट को लेकर भी देखने को मिला. अपने इस ट्वीट के जरिए सोनी राजदान ने पति महेश भट्ट की एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में महेश भट्ट के साथ भागवत गीता, क्रिसमस ट्री और दीवार पर लगी एक तस्वीर में या अली मदद लिखा दिखाई दे रहा है. सोनी राजदान द्वारा शेयर की गई यह फोटो सबका खूब ध्यान खींच रही है.
बिग बॉस में हुई सिद्धार्थ शुक्ला की एंट्री, घर में आते ही उड़ा दिए सबके होश- देखें Video
In this frame you can see the Bhagwat Geeta, a Christmas Tree and a frame that says Ya Ali Madat. Proud to say that's my house and my dear husband reading out the preamble of the Constitution of India. My home ... My India. Any religion not seen in the frame is also welcome pic.twitter.com/GLCbmksFHa
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) December 16, 2019
एक्ट्रेस सोनी राजदान (Soni Razdan) ने इस फोटो को शेयर करते हुए कहा कि अगर फ्रेम में कोई धर्म नहीं दिखाई दे रहा है तो उसका भी स्वागत है. सोनी राजदान के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं. सोनी राजदान ने ट्वीट में लिखा, "इस फ्रेम में आप देख सकते हैं भागवत गीता, एक क्रिसमस ट्री और एक फ्रेम, जिसपर लिखा है 'या अली मदद.' मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि यह मेरा घर है और मेरे प्यारे पति भारत के संविधान की प्रस्तावना पढ़ रहे हैं. मेरा घर, मेरा भारत. कोई धर्म, जो फ्रेम में नजर नहीं आ रहा है उसका भी स्वागत है." इसके अलावा सोनी राजदान ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "किसी ने मेरे कान में फुसफुसाया.. चुनाव आस-पास ही हैं. चीजों को परिप्रेक्ष्य में रखा जा रहा है."
Someone just whispered in my ear ... elections are around the corner. Puts things into perspective doesn't it.
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) December 16, 2019
बता दें कि बीते कई दिनों से नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Bill) को लेकर पूर्वोत्तर राज्यों, जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia), अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) और आईआईटी मुंबई (IIT Mumbai) और कई जाने-माने विश्वविद्यालयों में विरोध प्रदर्शन जारी है. बीते दिन जामिया मिल्लिया इस्लामिया में मामले ने तब तूल पकड़ लिया, जब पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर बर्बरता दिखाई. जामिया के अलावा लखनऊ की दारुल उलूम नदवातुल यूनिवर्सिटी में भी विद्यार्थियों का जबरदस्त प्रदर्शन हुआ. इस प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प होने की भी सूचना है. हालांकि हालात अब सामान्य बताए जा रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं