कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग जीतने के लिए सभी कलाकार किसी न किसी तरह से मदद करने की कोशिश में लगे हुए हैं. हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी कोविड-19 में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई हैं. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए उन सभी लोगों की सराहना की और उन्हें सलाम किया, जिन्होंने कोरोना वायरस के बीच अपनी जान खतरे में डाली हुई है. आलिया भट्ट की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
#StayHomeStaySafeSaveLives pic.twitter.com/lTl8MoSYNM
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 31, 2020
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी पोस्ट में लिखा, "इस मुश्किल की घड़ी में, जहां एक तरफ हमारा राष्ट्र लॉकडाउन है, केंद्र और राज्य सरकार हर वक्त कोरोना वायरस से लड़ने के लिए काम कर रही हैं. मैं उन सभी के जज्बे और काम को सलाम करती हूं जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में खुद को आगे रखकर जोखिम में डाला है, जिससे हम बाकी लोग सुरक्षित रह सकें. मैं पीएम केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष महाराष्ट्र में समर्थन के तौर पर अपना योदगान देती हूं." बता दें कि आलिया भट्ट से पहले अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, विक्की कौशल, सारा अली खान और कई कलाकारों ने भी दान दिये थे.
बता दें कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी फिल्मों के लिए खूब जाने जाते हैं. वह जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र और गंगू बाई काठियावाड़ी में नजर आने वाली हैं. वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में अब तक कुल 1200 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इसके साथ ही अब तक 32 लोगों की कोरोनावायरस के कारण मौत भी हो चुकी है. हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक देश में कोरोनावायरस से कुल 102 लोग ठीक भी हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं