विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2025

10 फिल्में फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार ने बताया कैसी फिल्मों में काम करना है पसंद, सारा दांव स्काई फोर्स पर

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, अपनी आगामी फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर सुर्खियों में हैं. बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने अपने दिल की बात सोशल मीडिया पर जाहिर की.

10 फिल्में फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार ने बताया कैसी फिल्मों में काम करना है पसंद, सारा दांव स्काई फोर्स पर
150 से अधिक फिल्में कर चुके हैं अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, अपनी आगामी फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर सुर्खियों में हैं. बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने अपने दिल की बात सोशल मीडिया पर जाहिर की. बोले, उन्हें हमेशा ऐसी फिल्में आकर्षित करती हैं जो सच्ची कहानी पर आधारित होती हैं. गुरुवार को, अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘स्काई फोर्स' में अपने किरदार में खुद की एक तस्वीर साझा की, जो एक सच्ची कहानी पर आधारित है. तस्वीर में वह वायु सेना के अधिकारी के गेटअप में दिख रहे हैं.

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मैं 150 से अधिक फिल्मों का हिस्सा रहा हूं, लेकिन सच कहूं तो ये शब्द कि ‘एक सच्ची कहानी पर आधारित' कहानी है, मुझे हमेशा आकर्षित करता है. सबसे बढ़कर, एक वायु सेना अधिकारी (नई फिल्म का किरदार) की वर्दी में कदम रखना अविश्वसनीय से कम नहीं है.” उन्होंने आगे लिखा, “‘स्काई फोर्स' सम्मान, साहस और देशभक्ति की एक अनकही कहानी है जो साझा करने लायक है. इसे कल से सिनेमाघरों में देखें.” 

आपको बता दें कि फिल्म ओएमजी 2 को छोड़ दिया जाए तो अक्षय कुमार लगातार 11 फिल्म दे चुके हैं,जिसमें बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, राम सेतू, सेल्फी, मिशन रानीगंज, बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा, खेल खेल में और सिंघम अगेन का नाम शामिल है. 

इससे पहले, अक्षय अपने समकालीन सलमान खान के समर्थन में सामने आए थे, जब अक्षय के ‘बिग बॉस 18' के सेट से बिना शूटिंग के चले जाने की खबरें आईं क्योंकि सलमान कथित तौर पर समय पर शूटिंग के लिए नहीं पहुंचे थे. अभिनेता ने मामले पर स्पष्टीकरण जारी किया था. उन्होंने यह कहते हुए अपनी स्थिति स्पष्ट की कि उनके पास पहले से ही कुछ प्रतिबद्धताएं थीं जिन्हें उन्हें पूरा करना था, जिसके कारण उन्हें सेट छोड़ना पड़ा.

अक्षय ने यह भी बताया कि उन्होंने शो छोड़ने से पहले सलमान से बात की थी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके बीच सब कुछ ठीक है. उन्होंने दिल्ली में मीडिया से कहा, "मैं किसी काम से लेट हो रहा था. मैंने सलमान से बात की और वह किसी निजी काम से अटके हुए थे. उन्होंने मुझे बताया कि वह करीब 40 मिनट देरी से आएंगे. लेकिन मुझे जाना पड़ा क्योंकि मेरी पहले से ही एक प्रतिबद्धता थी. मुझे जाना पड़ा. हालांकि, हमने इस बारे में बात की."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com