विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2025

अक्षय कुमार के इस कोस्टार ने लेडीज जींस पहनकर शूट कर डाला पूरा गाना, अब खुद ही खोल रहा अपनी पोल

अक्षय कुमार के साथ आई इस फिल्म से इस एक्टर का गाना काफी वायरल हुआ था. खासतौर से इसका हुक स्टेप लोगों के बीच खूब वायरल हुआ था.

अक्षय कुमार के इस कोस्टार ने लेडीज जींस पहनकर शूट कर डाला पूरा गाना, अब खुद ही खोल रहा अपनी पोल
स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के साथ नजर आए थे वीर पहाड़िया
नई दिल्ली:

पिछले महीने अपनी पहली फिल्म स्काई फोर्स के प्रमोशन की शुरुआत के बाद से ही एक्टर वीर पहारिया सुर्खियों में हैं. भले ही एक्टर को फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस के लिए तारीफ मिली हो लेकिन सोशल मीडिया ने गाने के रिहर्सल सेशन के दौरान उनके डांस स्टेप्स को पसंद नहीं किया और यहां तक ​​कि उन्होंने जो जींस पहनी हुई थी उसे लेकर भी वीर को ट्रोल किया गया. अब एक्टर ने IDiva के साथ एक इंटरव्यू में इस दावे का जवाब दिया है कि यह 'लेडीज' जींस थी.

वीर ने क्या कहा ?

जब एक्टर से उनके गानों और वीडियो पर ट्रोल कमेंट्स के बारे में पूछा गया, जहां उनकी जींस पर भी कमेंट किए गए, तो उन्होंने कहा: "क्या आप जानते हैं कि वे जींस कहां से हैं? वे 90 के दशक के एक सुपरस्टार की है जिनका नाम मैं नहीं लेना चाहता. लेकिन यह एक बहुत पॉपुलर गाने से है. इसलिए अब मैं सोशल मीडिया यूजर्स को यह चैलेंज दे रहा हूं कि वे देखें कि जींस किस गाने से है."

क्या यह जींस सलमान खान की है?

चैलेंज पर रिएक्ट करते हुए कई फैन्स ने कमेंट किया और यह अंदाजा लगाने की कोशिश की कि यह सुपरस्टार कौन है. एक ने कमेंट था, सलमान खान, मुझे इस बारे में काफी हद तक यकीन है. एक फैन ने सहमति जताते हुए कहा, वीर डेफिनेटली सलमान की तरफ इशारा कर रहे हैं. किसी ने मजाक में कहा कि यह करिश्मा कपूर की भी हो सकती है.

वीर ने इससे पहले बिग बॉस 18 में अपनी फिल्म को प्रमोट किया था जहां सलमान ने उन्हें अपनी आंखों के सामने बड़ा होते देखने की बात कही थी. सलमान ने उनके साथ एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की, जब वीर स्कूल में थे. वीर ने स्काई फोर्स में दुश्मन की सीमा के पीछे फंसे एक भारतीय वायु सेना अधिकारी की भूमिका निभाई थी. 1965 के भारत-पाक युद्ध में सरगोधा एयरबेस पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार, सारा अली ख़ान और निमरत कौर भी थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹167 करोड़ की कमाई की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com