विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2025

Akshay Kumar Angry: वीडियो बना रहे फैन पर भड़के अक्षय कुमार, पहली की फोन छीनने की कोशिश आखिर में...

सोशल मीडिया यूजर्स ने सितारों के बिना इजाजत के वीडियो बनाए जाने पर अपनी राय जाहिर की. एक फैन ने लिखा, "लोगों में कब इतनी सिविक सेंस आएगी कि वे किसी की मर्जी के बिना उसकी तस्वीर न लें?

Akshay Kumar Angry: वीडियो बना रहे फैन पर भड़के अक्षय कुमार, पहली की फोन छीनने की कोशिश आखिर में...
अक्षय कुमार को आया गुस्सा!
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हाल ही में लंदन की सड़कों में घूमते नजर आए. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अक्षय को गुस्सा आ गया और यह वीडियो फिलहाल इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. दरअसल सड़क पर जब एक फैन ने अक्षय को देखा तो उन्होंने अक्षय की इजाजत लिए बिना वीडियो बनाना शुरू कर दिया. ये बात खिलाड़ी कुमार को बिल्कुल पसंद नहीं आई और वे नाराज दिखे और उन्होंने फैन के हाथ से फोन छीनने की कोशिश भी की.

अक्षय ने लंदन में फैन पर नाराज

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. अक्षय एक प्रिंटेड ग्रे टैंक टीशर्ट, मैचिंग शॉर्ट्स और एक कैप पहने हुए लंदन की सड़कों पर अकेले टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं. फैन ने जाहिर तौर पर एक्टर को पहचान लिया और बिना इजाजत के उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इस बात पर अक्षय ने थोड़ा सख्त रिएक्शन दिया. वह फैन की तरफ मुड़े थोड़े नाराज दिखे और फोन छीनने की कोशिश की.

थोड़ी देर की झड़प के बावजूद स्थिति जल्दी ही शांत हो गई. वीडियो के आखिर में अक्षय उसी फैन के साथ एक सेल्फी लेते हुए दिखाई देते हैं.

इंटरनेट पर आए ऐसे रिएक्शन

सोशल मीडिया यूजर्स ने भी सितारों के बिना इजाजत के वीडियो बनाए जाने पर अपनी राय जाहिर की. एक फैन ने लिखा, "लोगों में कब इतनी सिविक सेंस आएगी कि वे किसी की मर्जी के बिना उसकी तस्वीर न लें? यह शर्मनाक हरकत है. आप नॉर्मली भी सेल्फी के लिए पूछ सकते थे."

एक नाराज फैन ने लिखा, "कभी तो नॉर्मल इंसान जैसे ट्रीट करो उन्हें???" एक ने लिखा, "जरूरी नहीं कि हर चीज को कंटेंट में बदल दिया जाए." एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "आप बिना पूछे किसी की तस्वीर क्यों लेते हैं? उनकी एक निजी जिंदगी है, उसे निजी ही रहने दें." एक ने लिखा, "हर पल को फिल्माने की जरूरत नहीं है. उनकी जगह का सम्मान करें."

अक्षय के आने वाले प्रोजेक्ट्स

काम की बात करें तो अक्षय कुमार का शेड्यूल काफी बिजी है. वह अगली बार वामिका गब्बी और परेश रावल के साथ भूत बंगला में नजर आएंगे. उनकी 'हेरा फेरी 3' भी पाइपलाइन में है, जो काफी अटकलों के बाद आखिरकार शुरू होने वाली है. दूसरी आने वाली फिल्मों में वेलकम टू द जंगल, जॉली एलएलबी 3, हैवान और मराठी महाकाव्य वेदत मराठे वीर दौड़ले सात शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com