विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2023

गदर-2 से नहीं टकराएगी OMG-2, A सर्टिफिकेट की वजह से फंसा पेंच !

सेंसर बोर्ड ने OMG-2 में 20 कट्स बताए थे और इसके साथ ही फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया था.

गदर-2 से नहीं टकराएगी OMG-2,  A सर्टिफिकेट की वजह से फंसा पेंच !
अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

हर फिल्म मेकर चाहता है कि उसकी फिल्म को एक परफेक्ट रिलीज डेट मिले. हालांकि...कई बार ऐसा भी होता है जब ज्यादा ऑडियंस बटोरने का मौका किसी और फिल्म के हाथ चला जाता है. फिलहाल अक्षय कुमार की OMG-2 के साथ कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है. क्योंकि पहले अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी-2 और सनी देओल की गदर-2 बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने वाली थी. लेकिन अब ये टक्कर टलती नजर आ रही है. दरअसल सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में 20 कट लगाए थे और A सर्टिफिकेट दिया. बताया जा रहा था कि फिल्म मेकर्स ना तो बताए गए कट्स से खुश थे ना ही उन्हें A सर्टिफिकेट अच्छा लगा था. क्योंकि इससे फिल्म एसेंस पर असर पड़ रहा था. उनका कहना है कि फिल्म सेक्स एजुकेशन पर आधारित है और इसे हर उम्र के दर्शकों को देखना चाहिए.

अब फिल्म मेकर्स चाहते हैं कि रिलीज डेट 11 अगस्त से आगे बढ़ा दी जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि वो सेंसर बोर्ड के फैसले के खिलाफ अपील करना चाहते हैं. बता दें कि इससे पहले अभिषेक चौबे की फल्म उड़ता पंजाब के लिए भी फिल्म मेकर्स को CBFC के खिलाफ हाईकोर्ट की शरण में जाना पड़ा था. देखना दिलचस्प होगा कि फैसला किसके पक्ष में होगा और फिर ये फिल्म कब रिलीज होगी. वैसे एक तरह से तो ठीक ही हुआ कि ये क्लैश टल गया क्योंकि गदर-2 को लेकर भी माहौल काफी टाइट है. ऐसे में OMG-2 को नुकसान भी हो सकता था. वैसे भी अक्षय की पिछली परफॉर्मेंसेज ज्यादा प्रॉमिसिंग नहीं रही हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com