बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. एक्टर कभी फिल्मों की वजह से तो कभी जरूरतमंदों की मदद की वजह से फैन्स के बीच छाए रहते हैं. इससे इतर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टव रहते हैं और अपने इवेंट्स की जानकारियां शेयर करते हैं. अक्षय कुमार ने अब अपनी फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' (Khiladiyon Ka Khiladi) के 25 साल पूरे होने के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस फिल्म में उन्होंने मशहूर रेस्लर अंडरटेकर (Undertaker) से फाइट की थी.
A hilarious note to mark 25 years to the release of #KhiladiyonKaKhiladi tomorrow!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 13, 2021
A fun fact though: it was wrestler Brian Lee who played The Undertaker in the film pic.twitter.com/w7J5z3QGBQ
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्विटर पर एक पोस्ट को शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'जिसने भी अंडरटेकर (Undertaker) को हराया वो हाथ ऊपर करें'. इस पोस्ट में ब्रॉक लेसनर, ट्रिपल एच, रोमन रेंस के साथ-साथ अक्षय कुमार की भी फोटो लगी हुई है. दरअसल, 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' (Khiladiyon Ka Khiladi) फिल्म में अंडरटेकर (Undertaker) को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने मात दी थी. इसी पोस्ट को शेयर कर अक्षय ने एक महत्वपूर्ण जानकारी भी फैन्स को दी थी.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पोस्ट को शेयर कर लिखा: "कल 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' (Khiladiyon Ka Khiladi) की रिलीज के 25 साल पूरे होने पर एक प्रफुल्लित करने वाला नोट. मजेदार तथ्य यह है कि इस फिल्म में अंडरटेकर (Undertaker) के रोल को रेसलर ब्रायन ली ने निभाया था." अक्षय कुमार ने इस तरह इस तथ्य को दर्शकों के सामने रखा है. अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो 'रक्षा बंधन', 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज' और 'राम सेतु' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं