बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्मों के साथ-साथ सोशल वर्क में भी खूब आगे रहते हैं. कोरोना वायरस से बचाव हेतु भी उन्होंने मोटी रकम डोनेट की थी. अब खबर है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नासिक पुलिस के बाद फिटनेस हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस (Fitness Health Tracking Device) मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को सौंपा है. यह डिवाइस हमारे Covid योद्धाओं को ऑक्सीजन, शरीर तापमान और हृदय गति की लगातार जानकारी देगा. आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अक्षय कुमार का शुक्रिया अदा कर इसकी जानकारी दी है.
चेल्सी फुटबॉल क्लब ने अभिषेक बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की, एक्टर बोले- मेरा हफ्ता बना दिया
Earlier today, @akshaykumar ji handed over fitness- health tracking devices to @MumbaiPolice . It gives a constant reading of oxygen, body temp and heart rate, helpful in Covid battle. Last month, Akshay ji gave it to @nashikpolice . (1/n) pic.twitter.com/rgWh2LfbIW
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) August 1, 2020
आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने इस संबंध में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एक फोटो भी ट्वीट की है. उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा: "अक्षय जी ने हमेशा हमारे राष्ट्र के सशस्त्र बलों, विभिन्न राज्यों में पुलिस का समर्थन किया है. हमारे कोवि[ योद्धाओं की चिंता के लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं और हमने इनमें से कुछ ट्रैकर्स को बीएमसी (BMC) को प्रयोग के लिए देने के बारे में भी चर्चा की."
मलाइका अरोड़ा के घर की फोटो हुईं वायरल, आप भी देखें Inside Pics
Akshay ji has always supported our nation's armed forces, police in various states. I'm thankful to him for his concern for our covid warriors and we also discussed about giving some of these trackers to the @mybmc for use
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) August 1, 2020
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही 'सूर्यवंशी', 'लक्ष्मी बम', 'बेलबॉटम', 'बच्चन पांडे' और 'पृथ्वीराज' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. वहीं, लक्ष्मी बम में अक्षय कुमार एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं