अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और 'लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmi Bomb)' के निर्देशक राघव लॉरेंस ने एक अच्छी पहल करते हुए चेन्नई में ट्रांसजेंडरों के लिए घर बनाने का फैसला लिया है. सेलिब्रिटी फोटो ग्राफर विरल भयानी द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई एक पोस्ट के अनुसार, अक्षय ने चेन्नई में ट्रांसजेंडरों के लिए पहली बार बन रहे घर के लिए 1.5 करोड़ रुपये दान में दिए हैं. विरल ने लिखा है, "चेन्नई में पहली बार ट्रांसजेंडरों के लिए बनाए जा रहे घर के लिए अक्षय कुमार ने 1.5 करोड़ रुपये दान में दिए हैं. 'लक्ष्मी बॉम्ब' अभिनेता अक्षय कुमार और निर्देशक राघव लॉरेंस (Raghav Lawrence) चेन्नई में पहली बार ट्रांसजेंडरों के लिए घर का निर्माण कर रहे हैं."
राघव (Raghav Lawrence) ने भी सोशल मीडिया के माध्यम ट्रांसजेंडरों के उत्थान के लिए उन्हें आश्रय देने की जानकारी साझा की. भयानी ने लिखा, "अक्षय का भी शुक्रिया जो उन्होंने 1.5 करोड़ रुपये इसी नेक काम के लिए दिए." बता दें, जल्द ही एक्टर अक्षय कुमार राघव लॉरेंस के साथ फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' में नजर आने वाले हैं.
सलमान खान के इंस्टाग्राम पर हुए 3 करोड़ फॉलोअर्स, तो बोले- 'ऊई मां...' देखें Video
वहीं, बता दें, आज अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सूर्यवंशी (Sooryavanshi)' का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. फिल्म को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी नजर आएंगी. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही ये फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं