विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2017

न मम्मी न पापा, यूं फ्रेंड के साथ घूमती दिखीं अक्षय कुमार की बेटी

अक्सर नितारा को पापा अक्षय कुमार या मां ट्विकल खन्ना के साथ देखा जाता है, लेकिन इस बार वे अपनी फ्रेंड के साथ घूमती नजर आईं.

न मम्मी न पापा, यूं फ्रेंड के साथ घूमती दिखीं अक्षय कुमार की बेटी
फ्रेंड के साथ अक्षय कुमार की बेटी नितारा कुमार.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कम ही मौकों पर नजर आती हैं नितारा कुमार
मंगलवार शाम फ्रेंड के साथ वॉक करती दिखीं
25 सिंतबर को 5 साल की हो जाएंगी अक्षय-ट्विंकल की बेटी
मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा कुमार बेहद कम मौकों पर नजर आती हैं. लेकिन जब भी नितारा की तस्वीरें कैमरे में कैद होती हैं तो उनसे नजरें हटा पाना मुश्किल होता है. बुधवार शाम नितारा अपनी किसी दोस्त के साथ इवनिंग वॉक पर निकलीं. व्हाइट टॉप, ग्रीन पेंट्स और मैचिंग हेयरबैंड में 5 साल की होने जा रहीं नितारा बेहद क्यूट लग रही थीं. वे अपनी केयरटेकर और कुछ अन्य लोगों के साथ मौजूद थीं. 

ये भी पढ़ें: क्‍या... 'लैला' से 'बेबी डॉल' बन चुकी सनी लियानी का बॉलीवुड में कोई नहीं है सच्‍चा दोस्‍त
 
nitara kumar

फ्रेंड के साथ नितारा कुमार.

nitara kumar

इवनिंग वॉक का मजा लेती नितारा.

nitara kumar

तस्वीरों में दिखी नितारा की दोस्त के साथ खास बॉन्डिंग.

nitara kumar

कम ही मौकों पर नजर आती हैं नितारा.

बताते चलें कि, अक्षय कुमार (49) और ट्विंकल खन्ना (42) की शादी 2001 में हुई थी. पिछले 16 सालों से जोड़ी साथ है. जोड़ी के दो बच्चे हैं बेटा आरव और बेटी नितारा. 14 साल के आरव फिलहाल पढ़ाई में बिजी हैं, जबकि 25 सितंबर को नितारा 5 साल की होने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: Video: भगवान गणेश दिखे मीट के विज्ञापन में!

अक्षय और ट्विंकल दोनों ही बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं. अक्षय से शादी के बाद ट्विंकल के फिल्मी करियर पर विराम लग गया था. अब वह बच्चों की परवरिश में बिजी हैं. वहीं, अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'गोल्ड' की शूटिंग लॉड्स में कर रहे हैं. फिल्म में उनकी जोड़ी टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ जमेगी. 

VIDEO: आखिरी बार फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में नजर आए थे अक्षय कुमार
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com