विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2022

Bachchan Pandey बने Akshay Kumar ने कहा 'मार खाएगा' तो फैन्स बोले- पिज्जा खाना है पे कर दो

अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' का पहला गाना मार खाएगा कल रिलीज होने जा रहा है. इसका छोटा-सा प्रोमो रिलीज किया गया है जिस पर फैन्स के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.

Bachchan Pandey बने Akshay Kumar ने कहा 'मार खाएगा' तो फैन्स बोले- पिज्जा खाना है पे कर दो
अक्षय कुमार की बच्चन पांडे का गाना कल होगा रिलीज
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' सुर्खियों में हैं. अक्षय कुमार का लुक और अंदाज फैन्स को पसंद भी आया है. इस एक्शन कॉमेडी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, और इसमें उनके अनोखे लुक को फैन्स का काफी प्यार भी मिला है. Bachchan Pandey के ट्रेलर को मिली जोरदार प्रतिक्रिया के बाद, साजिद नाडियाडवाला की बहुप्रतीक्षित एक्शन-कॉमेडी से जल्द ही 'मार खाएगा' सॉन्ग रिलीज किया जाएगा, जो फिल्म का पहला गाना है. भव्य विसुअल्स और अनकन्वेंशनल कोरियोग्राफी के साथ एक मेगा-कैनवास पर शूट किया गया, आकर्षक गीत 'मार खाएगा' दर्शकों को गैंगस्टर नायक 'बच्चन पांडे' उर्फ Akshay Kumar से परिचित कराएगा.

अक्षय कुमार ने बच्चन पांडे के इस सॉन्ग का फर्स्ट लुक रिलीज करते हुए लिखा था, 'तैयार हैं देखने बच्चन '
यार हैं देखने बच्चन का टशन? द ईविल सॉन्ग मार खाएगा कल 12:30 बजे.' फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, 'बच्चन पांडे' में कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडीज नजर आएंगे. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की एक्शन-कॉमेडी 'बच्चन पांडे' 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. लेकिन इस पर फैन्स के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि पिज्जा खाना है पे कर दो.

बता दें कि अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' कुछ समय पहले रिलीज हुई थी, और इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचाई थी. फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस भी किया था. अब फैन्स को बच्चन पांडे का इंतजार है. वैसे भी अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की फेहरिस्त काफी लंबी है, और उनका अंदाज काफी धमाकेदार देखने को मिलेगा. 
 

अनन्‍या पांडे ने पैपराजी को मुस्‍कान के साथ दिए पोज, व्‍हाइट आउटफिट में आईं नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Akshay Kumar, Bachchan Pandey, Maar Khayegaa Song, Kriti Sanon, Pankaj Tripathi, अक्षय कुमार, बच्चन पांडे, मार खाएगा सॉन्ग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com