अक्षय कुमार-मानुषी छिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज' की शूटिंग हुई शुरू, एक्ट्रेस ने खिलाड़ी कुमार को लेकर कही ये बात

सुपरस्टार अक्षय कुमार ने वाईआरएफ के बिग-टिकट एंटरटेनर, 'पृथ्वीराज' की शूटिंग शुरू कर दी है. यह फ़िल्म बड़े ही दिलेर और बहादुर राजा 'पृथ्वीराज चौहान' की ज़िंदगी और उनकी वीरता पर आधारित है.

अक्षय कुमार-मानुषी छिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज' की शूटिंग हुई शुरू,  एक्ट्रेस ने खिलाड़ी कुमार को लेकर कही ये बात

अक्षय कुमार - मानुषी छिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज' की शूटिंग हुई शुरू

नई दिल्ली:

सुपरस्टार अक्षय कुमार ने वाईआरएफ के बिग-टिकट एंटरटेनर, 'पृथ्वीराज' की शूटिंग शुरू कर दी है. यह फ़िल्म बड़े ही दिलेर और बहादुर राजा 'पृथ्वीराज चौहान' की ज़िंदगी और उनकी वीरता पर आधारित है. देश में कोरोनावायरस महामारी के फैलने से पहले ही, बड़े बजट वाली इस हिस्टोरिक फ़िल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी थी. वाईआरएफ ने इस फ़िल्म के बाकी हिस्से की शूटिंग को पूरा करने के लिए, वाईआरएफ स्टूडियो कंपाउंड के भीतर ही एक भव्य और बेजोड़ सेट तैयार किया है. साथ ही बिना किसी परेशानी के शूटिंग को पूरा करने के लिए सुरक्षा से जुड़ी सभी सावधानियों का पूरा ध्यान रखा गया है.
 
साल 2017 की मिस वर्ल्ड और ख़ूबसूरती की मिसाल बन चुकी, मानुषी छिल्लर ने इस फ़िल्म में लीडिंग लेडी की भूमिका निभाई है और अब वह भी इस शूटिंग में शामिल हो चुकी हैं. बड़े बजट की इस एंटरटेनिंग फ़िल्म में वह राजा के दिल की रानी और बेहद ख़ूबसूरत 'संयोगिता' का किरदार निभा रही हैं. हमने इस बारे में मानुषी से बात की, जो अक्षय कुमार के साथ सेट पर वापसी की बात से बेहद ख़ुश नज़र आ रही हैं.
 
इस फ़िल्म से डेब्यू करने वाली गॉर्जियस एक्ट्रेस कहती हैं, "पृथ्वीराज के सेट पर वापस आकर मैं बेहद खुश हूं, क्योंकि मैं सेट की लाइफ़ को बहुत ज़्यादा मिस कर रही थी. मैं एक बार फिर से शूटिंग के लिए पूरी तरह तैयार हूं क्योंकि हर दिन मुझे कुछ-न-कुछ सीखने को मिल रहा है और यह बात मुझे काफी पसंद है. अक्षय सर के साथ सेट पर काम करने की बात से मैं काफी एक्साइटेड थी, क्योंकि मैंने उससे बहुत कुछ सीखा है और अभी तो बहुत कुछ सीखना बाकी है."
 
मानुषी ने हमें बताया कि अक्षय उनके काम की तारीफ़ करते हैं और हमेशा उनका हौसला बढ़ाते हैं, और वह इसके लिए अक्षय की एहसानमंद हैं. वह कहती हैं, "मैं खुद को ख़ुशकिस्मत मानती हूं क्योंकि मुझे इतनी शानदार टीम के साथ काम करने का मौका मिला है. जब आप डेब्यू करते हैं तब आपके सामने बहुत सी चुनौतियां होती हैं, और आप अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए जी-जान लगा देते हैं. शूटिंग के दौरान अक्षय सर के अलावा टीम के सभी लोगों ने मेरा भरपूर साथ दिया और हौसला बढ़ाया." 
 
डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी वाईआरएफ की पहली हिस्टोरिकल फ़िल्म के डायरेक्टर हैं, जिन्होंने भारत के सबसे महान पॉलीटिकल स्ट्रेटजिस्ट की जिंदगी एवं घटनाओं पर आधारित धारावाहिक तथा टेलीविजन के सबसे बड़े एपिक, 'चाणक्य' के अलावा ढेरों अवार्ड जीतने वाली फ़िल्म, 'पिंजर' का निर्देशन किया था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com