विज्ञापन

अक्षय खन्ना की पहली फिल्म हिमालय पुत्र के प्रीमियर का वीडियो वायरल, हेमा मालिनी, प्रेम चोपड़ा, करीना समेत ये स्टार्स आए थे नजर

अक्षय खन्ना ने फिल्म हिमालय पुत्र से  सिनेमा में डेब्यू किया था. यह फिल्म  1997 में रिलीज हुई थी.  पंकज पाराशर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विनोद खन्ना, हेमामालिनी, जॉनी लीवर, सतीश शाह और डैनी डेन्जोंगपा अहम रोल में नजर आए थे.

अक्षय खन्ना की पहली फिल्म हिमालय पुत्र के प्रीमियर का वीडियो वायरल, हेमा मालिनी, प्रेम चोपड़ा, करीना समेत ये स्टार्स आए थे नजर
हिमालय पुत्र के प्रीमियर का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

Akshay Khanna Debut Film Himalay Putra Premiere Video Viral: अक्षय खन्ना ने फिल्म हिमालय पुत्र से  सिनेमा में डेब्यू किया था. यह फिल्म  1997 में रिलीज हुई थी.  पंकज पाराशर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विनोद खन्ना, हेमामालिनी, जॉनी लीवर, सतीश शाह और डैनी डेन्जोंगपा अहम रोल में नजर आए थे.  इस फिल्म से अक्षय खन्ना और एक्ट्रेस अंजला जावेरी दोनों ने डेब्यू किया था. हालांकि यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म से विनोद खन्ना के बेटे को लॉन्च किया गया था. विनोद खन्ना सिनेमा का बड़े स्टार थे, ऐसे में इस फिल्म के प्रीमियर में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे. खास बात यह है कि अपने बेटे की डेब्यू फिल्म में विनोद खन्ना भी अहम रोल में थे. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो हिमालय पुत्र के प्रीमियर का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि  हेमा मालिनी, प्रेम चोपड़ा, करीना समेत कई स्टार इसके प्रीमियर में शामिल हुए. 

हिमालय पुत्र की कहानी की बात करें तो  सूरज (विनोद खन्ना) और सीमा (हेमामालिनी) की प्रेम कहानी से शुरू होती है. सीमा एक अमीर व्यवसायी की बेटी है और सूरज एक मामूली आय वाला पुलिस इंस्पेक्टर है. इसलिए उन्हें सीमा के पिता दोनों की शादी के लिए तैयार नहीं हैं. सीमा के पिता उसके दिल में सूरज के लिए गलतफहमी पैदा करते हैं और वह उसे एक पैसों का लालची व्यक्ति के रूप में देखने लगती है, जिसने पैसे की खातिर अपने प्यार को त्याग दिया है. लेकिन वह सूरज के बच्चे को जन्म देने वाली है. ऐसे में वह अपने पिता की मृत्यु के बाद हिमालय के क्षेत्र में चली जाती है, जहां वह अभय (अक्षय खन्ना) को जन्म देती है.

अभय अपनी मां के अतीत के बारे में जानकर अपने पिता  से नफरत करता है. वह भगवान शिव का भक्त है. सीमा उसे उसके पिता के बारे में बताने के बजाय उसे हिमालय पुत्र कहती है.  वह ईशा (अंजला जावेरी) से प्यार करने लगता है. लेकिन वह अपने पिता को ढूंढ कर अपनी मां के दुखों का हिसाब करना चाहता है. एक दिन वह सूरज से मिलता है. सूरज अब असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस बन चुका है और राणा (डैनी डेन्जोंगपा) के नेतृत्व वाले तस्करों के गिरोह का पीछा कर रहा है. वह सूरज की जान बचाता है और उसके बाद दोनों के बीच अच्छे संबंध बन जाते हैं. जब अभय सूरज को अपने घर लाता है और उसे अपनी मां से मिलवाता है, तो उसके माता-पिता दो दशकों के लंबे अंतराल के बाद एक-दूसरे को देखकर दंग रह जाते हैं. हालांकि, वे अभय को अपने रिश्ते के बारे में बताना पसंद नहीं करते. लेकिन ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है कि अभय को पता चल जाता है कि सूरज उसका पिता है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: