विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2020

अजय देवगन ने बाहुबली के डायरेक्टर की फिल्म 'RRR' के लिए पैसे लेने से किया इनकार, जानें क्या है वजह

अजय देवगन (Ajay Devgn) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. अजय देवगन इन दिनों बाहुबली (Baahubali) फेम डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की फिल्म RRR में काम कर रहे हैं और अब मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि वह फिल्म के लिए एक भी पैसा नहीं ले रहे हैं.

अजय देवगन ने बाहुबली के डायरेक्टर की फिल्म 'RRR' के लिए पैसे लेने से किया इनकार, जानें क्या है वजह
RRR के लिए अजय देवगन ने नहीं ली कोई फीस
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अजय देवगन को लेकर आई बड़ी खबर
RRR में कर रहे हैं काम
बाहुबली के डायरेक्टर की है फिल्म
नई दिल्ली:

अजय देवगन (Ajay Devgn) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. अजय देवगन इन दिनों बाहुबली (Baahubali) फेम डायरेक्टर एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR में काम कर रहे हैं और अब मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि वह फिल्म के लिए एक भी पैसा नहीं ले रहे हैं. एस.एस. राजामौली की फिल्म में अजय देवगन के अलावा साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और राम चरण (Ram Charan भी नजर आएंगी. अजय देवगन की फीस न लेने की जानकारी फिल्मफेयर ने अपनी रिपोर्ट में दी है. 

फिल्मफेयर की रिपोर्ट में कहा गया है, 'अजय देवगन (Ajay Devgn) से RRR में कैमियो के लिए निर्माताओं ने संपर्क साधा था. उन्हें एक फीस भी देने की बात हुई थी. लेकिन अजय देवगन ने इस फिल्म के लिए कोई भी पैसा लेने से इनकार कर दिया और रोल फ्री में करने पर जोर दिया.' यह पहला मौका होगा जब अजय देवगन किसी साउथ की फिल्म में नजर आएंगे. हालांकि इससे पहले अजय देवगन ने साउथ की सुपरहिट फिल्म 'सिंघम' के हिंदी रीमेक में काम किया था, और यह उनकी सुपरहिट फ्रेंचाइजी रही है. 

RRR अगले साल 8 जनवरी को रिलीज हो रही है. हाल ही में खबर आई थी कि रे स्टीवेन्सन, ओलिविया मॉरिस, और एलिसन डूडी जैसे मशहूर कलाकार आरआरआर (RRR) के साथ जुड़ गए हैं.  फिल्म का 70 प्रतिशत से अधिक हिस्सा पहले ही शूट किया जा चुका है और प्रशंसकों को बाहुबली के निर्देशक एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) की आरआरआर की रिलीज का इंतजार है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: