विज्ञापन

अहान पांडे की डेब्यू फिल्म सैयारा की सक्सेस के बीच अजय देवगन का रिएक्शन, बोले- आप एक दिन में स्टार नहीं बन...

अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में नजर आने वाले हैं, जिसके बीच उनका रिएक्शन चर्चा में आ गया है. 

अहान पांडे की डेब्यू फिल्म सैयारा की सक्सेस के बीच अजय देवगन का रिएक्शन, बोले- आप एक दिन में स्टार नहीं बन...
अजय देवगन ने सैयारा की कामयाबी के बीच कही ये बात
नई दिल्ली:

मोहित सूरी द्वारा निर्देशित सैयारा, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा का लीड रोल में डेब्यू देखने को मिल रहा है. वह चर्चा में है. फिल्म जहां बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई करती नजर आ रही है तो वहीं दोनों स्टार्स की तारीफें हो रही है. इसी बीच मृणाल ठाकुर के साथ सन ऑफ सरदार 2 के प्रमोशन में बिजी अजय देवगन ने अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब चैनल पर अजय ने सिनेमा में अपने शुरुआती सबक पर बात की और बताया कि क्यों उनका मानना है कि कई बाहरी लोग इस इंडस्ट्री के बारे में "गुमराह" हैं।.

अर्चना पूरन सिंह के साथ एक्टर पति परमीत सेठी, बेटे आयुष्मान और आर्यमन की मौजूदगी में जब अजय से पूछा गया कि उन्होंने पिता और पॉपुलर स्टंटमैन कोरियोग्राफर वीरू देवगन से कुछ सीखा तो अजय देवगन ने कहा, "मैंने तकनीकी रूप से और इंडस्ट्री के बारे में जो कुछ भी सीखा है, वह सब उन्हीं की बदौलत है. उनका समर्पण और उन्होंने मुझे जो सिखाया. काम के प्रति ईमानदारी, यह सब उन्हीं की देन है."

इसके बाद जब अर्चना ने फिल्म फैमिली की इंडस्ट्री में मौजूदगी के बारे में कमेंट करते हुए कहती हैं, "आप जानते हैं, यही एक वजह है कि फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मी फैमिली से आने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि वे अपने माता-पिता से प्रोफेशनल एथिक्स पहले ही सीख लेते हैं." उनकी बात से सहमति जताते हुए, अजय देवगन ने कहा, "आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है."

न्यू कमर्स पर अपनी सोच पर रिएक्शन देते हुए अजय देवगन ने कहा, "मैं हर किसी के बारे में बात नहीं कर रहा हूं क्योंकि समझदार लोग भी होते हैं, लेकिन कई बार उन्हें यह पता ही नहीं होता कि वे एक्टर बनना चाहते हैं या स्टार. आप पहले दिन स्टार नहीं बन सकते. पहले आपको एक्टर बनना होगा. इसलिए, मुझे लगता है कि लोगों में कहीं न कहीं गलतफहमी है कि वे इंडस्ट्री के बारे में गुमराह हैं, जो फिल्मी परिवारों से नहीं हैं. मुझे लगता है कि आखिर में आपकी कड़ी मेहनत होती है."

बता दें, सन ऑफ सरदार 2 को विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 2012 में आई फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है, जो 1 अगस्त को रिलीज होने वाली है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com