विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2018

अजय देवगन ने जताई नाराजगी, बोले बुढ़ापे में काजोल ऐसा क्यों कर रहीं? मिला करारा जवाब... देखें, Video

करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण (Koffee With Karan 6)' में अजय देवगन और काजोल अपनी पर्सनल लाइफ से पर्दे उठाते नजर आएंगे. बातों-बातों में अजय पत्नी को बूढ़ी कह जाते हैं, यह सुन काजोल उन्हें करारा जवाब देती हैं.

अजय देवगन ने जताई नाराजगी, बोले बुढ़ापे में काजोल ऐसा क्यों कर रहीं? मिला करारा जवाब... देखें, Video
Koffee With Karan 6: अजय देवगन और काजोल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'कॉफी विद करण' में अजय और काजोल
एनिवर्सरी की डेट भूल गए अजय देवगन
काजोल की तस्वीर एडिट करने की आदत से परेशान अजय
नई दिल्ली: अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखने में यकीन करते हैं. फिल्म प्रमोशन के अलावा कम ही मौकों पर इन्हें देखा जाता है. करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण (Koffee With Karan 6)' में अजय देवगन और काजोल अपनी पर्सनल लाइफ से पर्दे उठाते नजर आएंगे. मेकर्स ने शो का प्रोमो जारी किया है, जिसमें काजोल और अजय ऐसे जवाब दे रहे हैं, जिन्हें सुन आप भी दंग रह जाएंगे.

दीपिका पादुकोण ने पति के साथ लगाए ठुमके, रणवीर सिंह ने उड़ाई कपड़ों की खिल्ली; देखें Video

अजय देवगन होस्ट करण जौहर से कहते हैं कि उन्हें काजोल के पिक्चर क्लिक करने से कोई प्रोब्लम नहीं हैं. दरअसल उन्हें दिक्कत इस बात है कि फोटो क्लिक करने के तीन घंटों तक वह इसे एडिट करती रहती हैं, ताकि सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकें. इसपर नाराजगी जताते हुए अजय आगे कहते हैं- "मुझे समझ नहीं आता उसने पूरी जिंदगी में कभी ऐसा नहीं किया और अब बुढ़ापे में क्यों कर रही हैं?" अजय की यह बात सुन काजोल चौंक जाती हैं और झट से कहती हैं- "तुम्हारा बुढ़ापा होगा, मेरा तो नहीं है."

देखें, प्रोमो...
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Star World (@starworldindia) on

दो चोटी, सींग और लंबी मूंछों में दिखे आमिर खान, 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' के फ्लॉप होने के बाद यूं की धमाकेदार वापसी

अजय देवगन और काजोल ने साल 1999 में शादी की थी. जब करण जौहर ने अजय से उनकी एनिवर्सरी की तारीख पूछी तो अजय की जबान लड़खड़ा गई. जल्दबाजी में वह 23 फरवरी कह देते हैं. जवाब सुन चिढ़ते हुए काजोल कहती हैं 24 फरवरी, 1999. 

देखें, प्रोमो...
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Star World (@starworldindia) on

मलाइका अरोड़ा के इस अंदाज में पार्टी से बाहर निकले अर्जुन कपूर, हंसी न रोक पाए करण जौहर; Video Viral

प्रोमो से साफ है कि अजय और काजोल का यह एपिसोड काफी दिलचस्प होगा. दोनों पर्सनल लाइफ के साथ-साथ इंडस्ट्री के भी पोल खोलेंगे.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com