
बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन अपने एक अलग अंदाज और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. लेकिन जब बात डांस की आती है, तो उनका स्टाइल हमेशा चर्चा में रहता है. कभी सिर्फ उंगली हिलाना, कभी कैमरे की ओर धीरे-धीरे चलना. उनके डांस स्टेप्स जितने सिंपल होते हैं, उतने ही मीम मटेरियल भी बन जाते हैं. अब उनकी आने वाली फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के रोमांटिक ट्रैक 'पहला तू, दूसरा तू' के हुक स्टेप ने फिर से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. इस हुक स्टेप पर लोग ढेरों रील्स बना रहे हैं.
इसी बीच, अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन ने भी इस ट्रेंड में हिस्सा लेकर सबको चौंका दिया. सोशलाइट ओरहान अवात्रमानी (उर्फ ओरी) द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में नीसा को अपने पापा के सिग्नेचर फिंगर मूव को करते देखा जा सकता है. नीसा का यह क्यूट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है और फैन्स कह रहे हैं कि नीसा अपने पापा अजय देवगन की विरासत आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
इस वीडियो में लोगों की बहुत मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "जैसा बाप वैसी बेटी". एक अन्य ने मजाक में लिखा, "अजय देवगन इस वीडियो पर दो कॉपीराइट तो बनते हैं". वहीं एक कमेंट में कहा गया, "ये तो डॉटर ऑफ सरदार निकली".
#Repost
— Devgn Films (@ADFFilms) July 15, 2025
She dint even have to learn the dance !!#PehlaTuDujaTu #SardaarIsBack #SonOfSardaar2 pic.twitter.com/KTCE9yBbyA
बता दें कि 'सन ऑफ सरदार 2' 2012 की हिट फिल्म का सीक्वल है, जो 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसमें मृणाल ठाकुर अजय देवगन के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म में रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा जैसे कलाकार भी अहम किरदार निभा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं