विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2025

इस फिल्म के बाद अमिताभ ने जया बच्चन के साथ काम करने से कर दिया था इनकार, जया रोती रहीं और...

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने अपने करियर में साथ मिलकर एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी. हालांकि बाद में यह मशहूर जोड़ी एक साथ फिल्मों में नजर नहीं आई..

इस फिल्म के बाद अमिताभ ने जया बच्चन के साथ काम करने से कर दिया था इनकार, जया रोती रहीं और...
अमिताभ जया ने क्यों नहीं किया साथ में काम ?
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने अपने करियर में साथ मिलकर एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी. हालांकि बाद में यह मशहूर जोड़ी एक साथ फिल्मों में नजर नहीं आई. इस बारे में जया ने बताया था कि यह अमिताभ का फैसला था कि दोनों फिल्मों में एक साथ काम नहीं करेंगे. 2008 में पीपल मैगज़ीन के साथ एक बातचीत में जया बच्चन ने कहा था कि उन्होंने अपनी फिल्म मुकद्दर का सिकंदर के लिए अमिताभ के साथ कुछ रोमांटिक सीन शूट किए थे. बाद में जब फिल्म बनकर तैयार हुई, तो जया इसकी स्क्रीनिंग देखने आईं और उन सीन को देखने के बाद रो पड़ीं. एक हफ़्ते बाद उनके दोस्तों ने बताया कि बिग बी ने फैसला किया है कि वह उनके साथ फिर से काम नहीं करेंगे. 

उन्होंने कहा, "एक हफ़्ते बाद मुकद्दर का सिकंदर के ट्रायल शो के बाद, इंडस्ट्री में हर कोई मुझसे कह रहा था कि उन्होंने (अमिताभ बच्चन) अपने निर्माताओं को यह स्पष्ट कर दिया है कि वह मेरे साथ काम नहीं करने जा रहे हैं. बाकी सभी ने मुझे इसके बारे में बताया, लेकिन उन्होंने इस विषय पर एक शब्द भी नहीं कहा. जब मैंने उनसे इस बारे में सवाल करने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा, मैं एक शब्द भी नहीं बोलूंगा.  'मुझसे इस बारे में मत पूछो.'"

उसी बातचीत में जया ने बताया था कि अमिताभ बच्चन ने कई हिट फिल्में देने के बाद भी रेखा के साथ आगे काम नहीं किया. अगर उनके पति अमिताभ बच्चन रेखा के साथ काम करने का फैसला करते हैं, तो उन्हें कोई व्यक्तिगत समस्या नहीं होगी. हालांकि, उन्हें लगा कि यह उनके लिए उचित नहीं होगा क्योंकि इससे उनके काम से ध्यान हटकर 'सनसनी' पैदा होगी जया ने बताया था कि उन्हें सार्वजनिक रूप से चल रही अटकलों के बारे में सब पता था.जया ने कहा था कि उन अफवाहों के पीछे कोई सच्चाई होती तो वह रेखा के साथ होंते. अगर वह बाहर की बातों की परवाह करने लगे, तो यह उनके लिए मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा, "अगर कोई होता, तो वह कहीं और होता, ना? लोगों ने उन्हें स्क्रीन पर एक जोड़ी के रूप में पसंद किया, और यह ठीक है. मीडिया ने उन्हें उनकी हर हीरोइन के साथ जोड़ने की कोशिश की. अगर मैंने इसे गंभीरता से लिया होता, तो मेरी ज़िंदगी नरक बन जाती. हम बहुत सख्त इंसान हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com