विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2024

टार्जन फेम इस एक्टर की शोहरत देखकर डर गए थे धर्मेंद्र और गोविंदा जैसे बड़े बड़े स्टार्स, अब बॉलीवुड से गायब होकर बदला लुक

बॉलीवुड में वन टाइम वंडर की लिस्ट में शामिल हेमंत बिरजे को पहली ही फिल्म से काफी फेम मिला. लेकिन उस दौर के बड़े स्टार उनसे ऐसे डरे कि उनको काम मिलना बंद हो गया

टार्जन फेम इस एक्टर की शोहरत देखकर डर गए थे धर्मेंद्र और गोविंदा जैसे बड़े बड़े स्टार्स, अब बॉलीवुड से गायब होकर बदला लुक
बॉलीवुड के टार्जन का बदला लुक
नई दिल्ली:

हॉलीवुड में टार्जन फेम कई फिल्में बनी हैं. नब्बे के दौर में हिंदी में टार्जन को लेकर पहली फिल्म बनी और इसने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था. इसी फिल्म के जरिए टार्जन फेम हेमंत बिरजे का करियर भी पीक पर आ गया था. लेकिन टार्जन के बाद ढेर सारी फिल्में ऑफर होने के बाद हेमंत बिरजे बॉलीवुड में सक्सेसफुल नहीं हो पाए. इसके पीछे क्या वजह रही, इस बात का खुलासा सालों बाद खुद हेमंत बिरजे ने एक इंटरव्यू में किया.

वन टाइम वंडर बन कर रह गया ये एक्टर

हॉलीवुड स्टाइल की फिल्म टार्जन ( एडवेंचर ऑफ टार्जन) और इस फिल्म में टार्जन की भूमिका निभाने वाले बेहद स्मार्ट और कद्दावर हेमंत बिरजे भी रातों रात मशहूर हो गए. उनकी शक्ल, बॉडी और एक्टिंग इतनी दमदार थी कि उस साल हर किसी की जुबां पर उनका ही नाम था. इस फिल्म में हेमंत बिरजे की एक्ट्रेस किमी काटकर के साथ जबरदस्त जोड़ी बनी थी. फिल्म हिट हुई और हेमंत बिरजे के बाद एक के बाद सौ से ज्यादा फिल्मों के ऑफर आ गए. लेकिन उस दौर में इतनी लोकप्रियता के बाद भी हेमंत बिरजे वन टाइम वंडर बनकर रह गए और इसकी वजह थी, उस दौर के एक्टर्स का हेमंत से इनसिक्योर होना.

धर्मेंद्र और गोविंदा जैसे सितारे हो गए थे इनसिक्योर 

एक इंटरव्यू में हेमंत ने कहा कि टार्जन के बाद मेरे पास ढेर सारे ऑफर आए. उस दौर में बड़े सितारे मेरे साथ काम करने के लिए इसलिए राजी नहीं थे कि कहीं मैं उनका फेम कम ना कर दूं. धर्मेंद्र और गोविंदा जैसे सितारे तक मुझसे इनसिक्योर महसूस करने लगे थे. कई डायरेक्टरों ने मुझे कहा कि मुझे अपना शरीर कम कर लेना चाहिए तो कुछ ने कहा कि कम स्मार्ट दिखो. हेमंत इंटरव्यू में कहा कि उस समय उनको फिल्म मेकर अबू मलिक ने फिल्म जोरदार ऑफर की और साइनिंग अमाउंट तक दे दिया. कुछ दिन बाद उनको खबर मिली कि फिल्म का दूसरा बड़ा स्टार उनके साथ काम नहीं करना चाहता.

मिथुन चक्रवर्ती बने मसीहा

ऐसे में जब उनके हाथ से फिल्में निकलने लगी तो मिथुन चक्रवर्ती ने उनका साथ दिया. वो हेमंत को छोटे भाई की तरह मानते थे और हेमंत की मदद करने के लिए मिथुन ने उनके साथ बीस फिल्में की. हेमंत ने कहा कि मिथुन बहुत अच्छे इंसान हैं, वो हर किसी की मदद करते हैं और उनका दिल काफी बड़ा है. हालांकि हेमंत कुछ फिल्मों में नजर आए लेकिन उनका करियर यहां सेट नहीं हो पाया और कुछ सालों बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com