
42 साल के हुए अभिषेक बच्चन.
नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन आज 42 साल के हो गए हैं और इस मौके पर उन्हें तमाम हस्तियों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. 5 फरवरी, 1976 को महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के घर जन्मे अभिषेक ने साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था. 'गुरु', 'धूम', 'बंटी और बबली', 'युवा', 'दोस्ताना', 'सरकार', 'पा' , 'कभी अलविदा ना कहना' उनके करियर की हिट फिल्में हैं. बता दें, अभिषेक अपना 42वां जन्मदिन पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ ऑस्ट्रेलिया में मना रहे हैं.
Viral Video: बहू ऐश्वर्या राय से Irritate होकर अमिताभ बच्चन बोले- आराध्या की तरह....
जूनियर बच्चन के जन्मदिन के मौके पर बिग बी समेत तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. बेटे की कई तस्वीरें साझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, "एक समय था पिता पुत्र का हाथ थाम के चलता था ; अब पुत्र हाथ थाम के चलाता है पिता को!"
कोरियोग्राफर एवं निर्देशक फराह खान ने अभिषेक के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ''हमारे रिश्ते को लेकर तस्वीर में वह दिखा रहे हैं कि वह मेरे ज्यादा देखभाल करने वाले और ममता भरे व्यवहार से नफरत करते हैं लेकिन असल में उन्हें यह पसंद है. मेरे पसंदीदा अभिषेक बच्चन को जन्मदिन की बधाई. मैंने जितने बेहतरीन अभिनेताओं के साथ काम किया हैं उनमें से एक....''
अभिनेत्री बिपाशा बसु ने लिखा, ''सबसे विनम्र और मेरे सबसे मजाकिया सह-कलाकार को जन्मदिन की बधाई.''
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
Viral Video: बहू ऐश्वर्या राय से Irritate होकर अमिताभ बच्चन बोले- आराध्या की तरह....
जूनियर बच्चन के जन्मदिन के मौके पर बिग बी समेत तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. बेटे की कई तस्वीरें साझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, "एक समय था पिता पुत्र का हाथ थाम के चलता था ; अब पुत्र हाथ थाम के चलाता है पिता को!"
बिटक्वाइन से चमकी अमिताभ बच्चन की किस्मत, ढाई लाख लगाकर कमाए इतने करोड़T 2604 - #HBDAbhishekBachchan .. who is in a time zone out of the country .. !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 4, 2018
एक समय था पिता पुत्र का हाथ थाम के चलता था ; अब पुत्र हाथ थाम के चलाता है पिता को ! pic.twitter.com/JJKQjS02X7
कोरियोग्राफर एवं निर्देशक फराह खान ने अभिषेक के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ''हमारे रिश्ते को लेकर तस्वीर में वह दिखा रहे हैं कि वह मेरे ज्यादा देखभाल करने वाले और ममता भरे व्यवहार से नफरत करते हैं लेकिन असल में उन्हें यह पसंद है. मेरे पसंदीदा अभिषेक बच्चन को जन्मदिन की बधाई. मैंने जितने बेहतरीन अभिनेताओं के साथ काम किया हैं उनमें से एक....''
अभिनेत्री बिपाशा बसु ने लिखा, ''सबसे विनम्र और मेरे सबसे मजाकिया सह-कलाकार को जन्मदिन की बधाई.''
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने लिखा, ''जन्मदिन मुबारक हो अभिषेक बच्चन. आपको हमेशा शांति, समृद्धि, खुशी मिले. भगवान आपकी रक्षा करे.''
टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी उन्हें बधाई देते हुए लिखा, ''जन्मदिन मुबारक हो अभिषेक बच्चन...मैं जितने विनम्र लोगों को जानती हूं उनमें से एक...आज का दिन और आने वाला साल आपके लिए शानदार हो...''Happy happy birthday to you @juniorbachchan .peace prosperity happiness always.god bless you.
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) February 5, 2018
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा, ''अभिषेक बच्चन को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई.''Happy happy birthday /p>— Sania Mirza (@MirzaSania) February 5, 2018
बताते चलें कि, 20 अप्रैल 2007 को अभिषेक ने मिस वर्ल्ड रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ शादी के बंधन में बंधे थे, उनकी एक बेटी आराध्या बच्चन भी है. अपने जन्मदिन के मौके पर अभिषेक अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं.Wishing @juniorbachchan (Abhishek Bachchan) a very happy birthday
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 5, 2018
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं